भोपाल। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार ने कंपनियों को लूटने की छूट दी है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि टोल का मुनाफा सीमित किया जाए. कांग्रेस विधायक ने अपने सवाल में पूछा था कि 200 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने टोल नाकों पर अभी तक कितनी वसूली हो चुकी है. जवाब में सरकार ने बताया कि लेबड जावरा फोरलेन टोल नाका 124 किलोमीटर लंबे रोड पर बना है. यह सड़क 605.45 करोड रुपए में बनकर तैयार हुई थी. इस सड़क पर 2011 में टोल शुरू हुआ था. अब तक 1484.15 करोड़ रुपए इस टोल नाके से टोल लिया जा चुका है. यह टोल 2023 तक चालू रहेगा.
टोल नाका जावरा नयागांव रोड पर 1662.75 करोड़ रुपए वसूले
टोल नाका जावरा नयागांव रोड 127 किलोमीटर लंबा है. इसे बनाने में 450 करोड रुपए की लागत आई थी. इस रोड पर 2012 में टोल पर वसूली शुरू हुई थी. इस टोल नाके पर 1662.75 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं. 2033 तक इस टोल नाके से वसूली होगी.
जानें B फॉर बजट पर क्या है कांग्रेस का A फॉर एक्शन प्लान ? इन मुद्दों पर होगा हंगामा
देवास - भोपाल रोड टोल नाका पर 1124 करोड रुपए
देवास- भोपाल रोड टोल नाका के बारे में जानकारी दी कि 141 किलोमीटर लंबे देवास-भोपाल रोड 4 63 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी. इस सड़क पर 2008 में टोल नाका शुरू हुआ. अब तक इस टोल नाके पर 1124 करोड रुपए की आमदनी हो चुकी है. यह टोल नाका 2033 तक चालू रहेगा. इस पर सरकार ने 81 करोड़ रुपए का अनुदान भी दिया है.
राज्यपाल अभिभाषण विरोध पर राजनीति शुरू, नरोत्तम बोले- जीतू विरोध कैसे कर गए, समझ नहीं आया
राज्य सरकार ने दी कंपिनयों को खुली छूट
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने कंपनियों को लूटने की छूट दी है. कंपनियां जनता से खुलेआम लूट कर रही हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि टोल का मुनाफा सीमित किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके.
(heavy recovery at toll points in madhyapradesh) ( Big disclouser during assembly session)