ETV Bharat / city

भोपाल में हॉकी के महाकुंभ में देखने को मिल रहे हैं रोचक मुकाबले, तीसरे दिन इन टोमें ने दर्ज की जीत - भोपाल न्यूज़

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 में लगातार रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. रविवार को भी 5 मैच खेले गए जिसमें कर्नाटक, यूपी, गोवा, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश ने मुकाबले जीते. 6 से 17 मई तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस दौरान कुल 41 मैच खेले जाएंगे और चैंपियनशिप का फाइन मैच 17 मई को होगा. (12th Hockey India Senior Women National Championship 2022 )

2th Hockey India Senior Women National Championship 2022 being played in Bhopal
12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022
author img

By

Published : May 9, 2022, 7:50 AM IST

भोपाल। भोपाल में एक बार फिर महिला हॉकी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है. यहां 6 मई से 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ हुआ. इसमें देश भर से 27 टीमें भाग ले रही हैं. 6 से 17 मई तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आये हैं. इस दौरान कुल 41 मैच खेले जायेंगे और चैंपियनशिप का फाइन मैच 17 मई को होगा.

12th Hockey India Senior Women National Championship 2022 being played in Bhopal
12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022

रविवार को इन टीमें ने जीता मुकाबला: भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 6 से 17 मई तक खेली जा रही 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 में तीसरे दिन यानी 8 मई को पांच मुकाबले हुए. सुबह 6:30 खेले गए पूल 'एफ' में कर्नाटक की टीम ने तमिलनाडु की टीम को 3-0 से हराया, पूल 'एफ' के अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार का मैच निर्धारित था अंडमान निकोबार की अनुपस्थिति में अरुणाचल प्रदेश को वॉक ओवर मिल गया. सुबह 10 बजे खेले गए पूल 'जी' के मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 7-0 से हराया, पूल 'जी' में ही गोवा और गुजरात के मुकाबले में गोवा ने 5 गोल कर जीत हासिल की, गुजरात मात्र 1 गोल ही कर पाया. रविवार को खेले गए पूल 'एच' के मैच में हिमाचल प्रदेश ने केरल को 3-1 से हराया.

Mother's day 2022: हॉकी का टूर्नामेंट खेलने भोपाल पहुंची ऋतु रानी, बेटी को हॉकी खिलाड़ी बनाना चाहती हैं ऋतु

आज होने वाले मुकाबले: 9 मई को सुबह 6:30 बजे मेजवान मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ. 8:15 बजे हरियाणा और असम का मैच, 10 बजे पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला होगा. 3 बजे महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच मैच खेला जायगा. शाम 4:45 को झारखंड और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला होगा. (12th Hockey India Senior Women National Championship 2022 )

भोपाल। भोपाल में एक बार फिर महिला हॉकी खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है. यहां 6 मई से 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ हुआ. इसमें देश भर से 27 टीमें भाग ले रही हैं. 6 से 17 मई तक चलने वाले इस हॉकी टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आये हैं. इस दौरान कुल 41 मैच खेले जायेंगे और चैंपियनशिप का फाइन मैच 17 मई को होगा.

12th Hockey India Senior Women National Championship 2022 being played in Bhopal
12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022

रविवार को इन टीमें ने जीता मुकाबला: भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 6 से 17 मई तक खेली जा रही 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 में तीसरे दिन यानी 8 मई को पांच मुकाबले हुए. सुबह 6:30 खेले गए पूल 'एफ' में कर्नाटक की टीम ने तमिलनाडु की टीम को 3-0 से हराया, पूल 'एफ' के अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार का मैच निर्धारित था अंडमान निकोबार की अनुपस्थिति में अरुणाचल प्रदेश को वॉक ओवर मिल गया. सुबह 10 बजे खेले गए पूल 'जी' के मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 7-0 से हराया, पूल 'जी' में ही गोवा और गुजरात के मुकाबले में गोवा ने 5 गोल कर जीत हासिल की, गुजरात मात्र 1 गोल ही कर पाया. रविवार को खेले गए पूल 'एच' के मैच में हिमाचल प्रदेश ने केरल को 3-1 से हराया.

Mother's day 2022: हॉकी का टूर्नामेंट खेलने भोपाल पहुंची ऋतु रानी, बेटी को हॉकी खिलाड़ी बनाना चाहती हैं ऋतु

आज होने वाले मुकाबले: 9 मई को सुबह 6:30 बजे मेजवान मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला हुआ. 8:15 बजे हरियाणा और असम का मैच, 10 बजे पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला होगा. 3 बजे महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच मैच खेला जायगा. शाम 4:45 को झारखंड और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला होगा. (12th Hockey India Senior Women National Championship 2022 )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.