भोपाल। कोरोना के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन का मध्य प्रदेश में भी बड़ा असर हुआ है. प्रदेश के युवा आयोग ने बेरोजगारी के जो आंकड़े जारी किए हैं वो चौकाने वाले हैं. युवा आयोग ने दावा किया है कि, लॉकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश में 12 से 15 लाख युवा बेरोजगार हो गए हैं. जिनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है.
मध्य प्रदेश युवा आयोग के सदस्य अमित शर्मा का कहना है कि, युवा आयोग ने सरकारी आंकड़ों, एनजीओं की मदद से पूरे प्रदेश में करवाए गए सर्वे से ये आंकड़ा निकलकर सामने आया है. अमित शर्मा ने कहा कि, इस वक्त प्रदेश में 12 से 15 लाख युवाओं के पास कोई रोजगार नहीं है.
अमित शर्मा ने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा नौकरियां युवाओं की गई हैं. ट्रैवल-टूरिज्म, कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट,ऑटोमोबाइल लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हुआ. जिसका सीधा असर लोगों की नौकरियों पर पड़ा. उन्होंने कहा कि, अकेले राजधानी भोपाल के एमपी नगर में ही 10 हजार से ज्यादा युवाओं की नौकरी लॉकडाउन के चलते चली गई, जिनके पास फिलहाल कोई रोजगार नहीं है. इसलिए उन्होंने प्रदेश सरकार से इन बेरोजगार युवाओं को पांच से सात हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता दिए जाने की मांग की है.