मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले तीन विधानसभा (रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट ) और एक लोकसभा सीट (खंडवा) के उप चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
इंदौर: इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग को बुझाते समय हुआ ब्लास्ट, दो दमकलकर्मी घायल
इंदौर के पाटनीपुरा चौराहे पर गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को मिली वैसे ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. आग बुझाते समय दुकान में ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो दमकलकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए.
Petrol and Diesel Price : कम नहीं हो रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, एमपी में पेट्रोल ₹120 के पार
पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता सरकार से नाराज भी है.
Bhopal AIIMS के बाहर हड़ताल पर बैठे मेडिकल इंटर्न, कोरोना के दौरान किए काम का नहीं मिला पैसा
भोपाल एम्स के बाहर इंटर्न कर रहे विद्यार्थी हड़ताल पर बैठ गए है. इटर्न कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि कोरोना के दौरान उन्होंने काम किया था. लेकिन एम्स प्रबंधन ने अभी तक उनके काम के पैसों का भुगतान नहीं किया है.
MP में ये दिवाली होगी बिना पटाखों वाली? कोर्ट करेगा फैसला
दिवाली पर पटाखे फोड़े जाएंगे या नहीं, ये अभी सस्पेंस ही बना हुआ है. इस पर एनजीटी ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एनजीटी में एक याचिका दायर हुई है.
'बहुत सह लिया अत्याचार,अबकी बार, जनता का पलटवार'
मध्य प्रदेश उपचुनाव के प्रचार खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता के नाम संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार में महंगाई की बात की. कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव में जनता अपना वोट देने से पहले देश और प्रदेश के हालातों पर विचार करें.
आखिरी दिन, आखिरी 'वार': CM बोले- कमलनाथ जब विकास नहीं करवा सकते, तो मुख्यमंत्री क्यों बन गए
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोपों की झड़ी लगा दी. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की.
MP में थमा उप-चुनाव का शोर, सबने लगाया पुरजोर, जनता जवाब देगी 'कौन चोर'
एमपी में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पूरा जोर लगाने में कसर नहीं छोड़ी.
खाद पर 'हाहाकार': टोकन व्यवस्था नहीं आई काम, किसानों का हुआ जीना हराम !
सागर में खाद के लिए किसानों को काफी फजीहत करनी पड़ रही है. दो-दो दिन तक कतार में खड़े रहने के बाद उन्हें टोकन मिल पाता है. इसके बाद करीब इतने ही दिन लाइन में लगकर उन्हें खाद मिल पा रही है. इसके बाद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मुहैया नहीं हो पा रही. जिस वजह से उन्होंने नाराजगी जताई है.
ये गोली बिना खाए करेगी असर, गठिया बादी के मरीजों के लिए 'संजीवनी'
जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और पीएडी स्कॉलर ने मिलकर एक अनोखा शोध किया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह शोध गठिया बादी (Arthritis) के मरिजों के लिए वरदान साबित होगी. इस तकनीक से दवा बिना खाए असर करेगी. इस तकनीक में एक पेंच शरीर पर लगाया जाएगा, जिसमें दवा मिलाई जाएगी. इसके बाद यह दवा अपने आप खून में मिलकर असर करना शूरु कर देगी. शोधकर्ताओं के अनुसार यह तकनीक अंतिम चरणों में है. जल्द ही इसका पेटेंट करवाया जाएगा.