ETV Bharat / business

ABG Shipyard : वित्त मंत्री ने कहा- कांग्रेस के दौर में एनपीए हुए बैंक अकाउंट, भाजपा कर रही कार्रवाई

एबीजी शिपयार्ड घोटाले पर केंद्र सरकार ने कहा है कि बैंकों ने कम समय में धोखाधड़ी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. एबीजी स्कैम पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ABG Shipyard scam Sitharaman) ने कहा कि घोटाले से जुड़े बैंक खाते कांग्रेस की सरकार के दौर में ही एनपीए बन चुके थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में एबीजी शिपयार्ड स्कैम पर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि इस 22 हजार करोड़ के अधिक के एबीजी शिपयार्ड स्कैम में सीबीआई (ABG Shipyard Scam CBI) ने मामला दर्ज किया है.

sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 3:19 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने एबीजी शिपयॉर्ड धोखाधड़ी (ABG Shipyard Fraud) मामले में केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने एबीजी शिपयॉर्ड घोटाले पर कहा कि यह मोदी मॉडल है- लूटो और भगाओ. इस मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है. एबीजी शिपयार्ड स्कैम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि मामला दर्ज करने में बैंक की ओर से देरी नहीं हुई है.

एबीजी स्कैम पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ABG Shipyard scam Sitharaman) ने कहा है एबीजी शिपयार्ड का खाता पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में ही एनपीए (गैर-निष्पादित आस्ति) बन (ABG Shipyard scam NPA account UPA regime) चुका था. उन्होंने कहा कि बैंकों ने औसत से कम समय में एबीजी शिपयार्ड स्कैम पकड़ा है. अब भाजपा सरकार के दौर में इस मामले में कार्रवाई चल रही है.

सीतारमण ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इस मामले में बैंकों को श्रेय मिलेगा. उन्होंने इस तरह की धोखाधड़ी को पकड़ने के लिए औसत से कम समय लिया.' वित्त मंत्री ने कहा कि आमतौर पर बैंक इस तरह के मामलों को पकड़ने में 52 से 56 माह का समय लेते हैं और उसके बाद आगे की कार्रवाई करते हैं.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में करीब दो दर्ज बैंकों के गठजोड़ के साथ धोखाधड़ी के लिए दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- सीबीआई ने ₹22,842 करोड़ के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी के खिलाफ मुकदमा किया

एबीजी शिपयार्ड का घोटाला नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले से भी बड़ा है. सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में बैंकों की सेहत सुधरी है और वे बाजार से धन जुटाने की स्थिति में हैं.

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक के मुद्रास्फीति के अनुमान काफी 'मजबूत' हैं. उन्होंने कहा कि अक्टूबर, 2021 से मुद्रास्फीति का रुख नीचे की ओर है. दास ने कहा, 'मुख्य रूप से सांख्यिकी कारक यानी आधार प्रभाव की वजह से मुद्रास्फीति विशेषरूप से तीसरी तिमाही में ऊंची रही है.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने एबीजी शिपयॉर्ड धोखाधड़ी (ABG Shipyard Fraud) मामले में केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने एबीजी शिपयॉर्ड घोटाले पर कहा कि यह मोदी मॉडल है- लूटो और भगाओ. इस मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है. एबीजी शिपयार्ड स्कैम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि मामला दर्ज करने में बैंक की ओर से देरी नहीं हुई है.

एबीजी स्कैम पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ABG Shipyard scam Sitharaman) ने कहा है एबीजी शिपयार्ड का खाता पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में ही एनपीए (गैर-निष्पादित आस्ति) बन (ABG Shipyard scam NPA account UPA regime) चुका था. उन्होंने कहा कि बैंकों ने औसत से कम समय में एबीजी शिपयार्ड स्कैम पकड़ा है. अब भाजपा सरकार के दौर में इस मामले में कार्रवाई चल रही है.

सीतारमण ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इस मामले में बैंकों को श्रेय मिलेगा. उन्होंने इस तरह की धोखाधड़ी को पकड़ने के लिए औसत से कम समय लिया.' वित्त मंत्री ने कहा कि आमतौर पर बैंक इस तरह के मामलों को पकड़ने में 52 से 56 माह का समय लेते हैं और उसके बाद आगे की कार्रवाई करते हैं.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में करीब दो दर्ज बैंकों के गठजोड़ के साथ धोखाधड़ी के लिए दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- सीबीआई ने ₹22,842 करोड़ के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में एबीजी के खिलाफ मुकदमा किया

एबीजी शिपयार्ड का घोटाला नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले से भी बड़ा है. सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में बैंकों की सेहत सुधरी है और वे बाजार से धन जुटाने की स्थिति में हैं.

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक के मुद्रास्फीति के अनुमान काफी 'मजबूत' हैं. उन्होंने कहा कि अक्टूबर, 2021 से मुद्रास्फीति का रुख नीचे की ओर है. दास ने कहा, 'मुख्य रूप से सांख्यिकी कारक यानी आधार प्रभाव की वजह से मुद्रास्फीति विशेषरूप से तीसरी तिमाही में ऊंची रही है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.