छतरपुर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर बिजावर के युवा समाजसेवियों द्वारा हर साल की तरह इस साल भी पौधरोपण किया गया. इसमें-बिजावर थाना, बिजावर तहसील, बिजावर हॉस्पिटल, मंशापूर्ण मंदिर और सूर्योदय स्कूल में पौधारोपण किया गया. इसमें पीपल, अशोक आंवला और गुलमोहर के पेड़ लगाए गए.
पर्यावरण को बचाने के लिए युवा समाजसेवियों का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान में जितेन्द्र तिवारी जीतू, मयंक दुबे, अजय दुबे, महेंद्र सिंह, मनीष नामदेव, टिंकू तिवारी, अंकुर दुबे और कमलेश साहू शामिल हुए.