ETV Bharat / briefs

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, 'पानी नहीं तो वोट नहीं' के लगाए नारे

ग्राम पंचायत बागनी के गांव भाटखेड़ी और ग्राम पंचायत जवासिया सोलंकी का गांव पिपलिया हरजी में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. मतदान के दिन चुनाव का भविष्य का नहीं डाला एक भी वोट.

author img

By

Published : May 19, 2019, 2:25 PM IST

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार,

उज्जैन। महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत बागनी के गांव भाटखेड़ी और ग्राम पंचायत जवासिया सोलंकी का गांव पिपलिया हरजी में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. मतदान के दिन चुनाव का भविष्य का नहीं डाला एक भी वोट.

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार,

दोनों गांवों में मतदाताओं को समझाने के लिए आला अधिकारी नहीं पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कोई भी अधिकारी हमें लिखित में नहीं समस्या दूर होने का आश्वासन नहीं देता है, तब तक वह वोट नही करेंगे. पिपलिया हरजी गांव के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है. रविवार को बकायदे ग्रामीणों ने एक जुट होकर बैठक की और निर्णय लिया की पानी नहीं तो वोट नहीं. लंबे समय से लोग पानी की किल्लत से परेशान है, जिसके बावजूद प्रशासन ने मांगे पूरी नहीं की.

कई बार आवेदन करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पिपलीया हरजी गांव से 4 किमी दूर ढाबला गांव से पानी लाना पड़ता है. गांव के एक बच्चे की पानी लाते समय एक्सीडेंट में मौत भी हो चुंकी है. यहीं सबसे बड़ी हमारी समस्या है. इसी समस्या को लेकर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है.

उज्जैन। महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत बागनी के गांव भाटखेड़ी और ग्राम पंचायत जवासिया सोलंकी का गांव पिपलिया हरजी में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. मतदान के दिन चुनाव का भविष्य का नहीं डाला एक भी वोट.

ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार,

दोनों गांवों में मतदाताओं को समझाने के लिए आला अधिकारी नहीं पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कोई भी अधिकारी हमें लिखित में नहीं समस्या दूर होने का आश्वासन नहीं देता है, तब तक वह वोट नही करेंगे. पिपलिया हरजी गांव के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है. रविवार को बकायदे ग्रामीणों ने एक जुट होकर बैठक की और निर्णय लिया की पानी नहीं तो वोट नहीं. लंबे समय से लोग पानी की किल्लत से परेशान है, जिसके बावजूद प्रशासन ने मांगे पूरी नहीं की.

कई बार आवेदन करने के बावजूद अधिकारियों द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पिपलीया हरजी गांव से 4 किमी दूर ढाबला गांव से पानी लाना पड़ता है. गांव के एक बच्चे की पानी लाते समय एक्सीडेंट में मौत भी हो चुंकी है. यहीं सबसे बड़ी हमारी समस्या है. इसी समस्या को लेकर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है.

Intro:उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के गांव की ग्राम पंचायत बागनी के गांव भाटखेड़ी और ग्रामपंचायत जवासिया सोलंकी का गांव पिपलिया हरजी में ग्रामीणों ने किया मतदान के दिन चुनाव का भविष्य का नहीं डाला एक भी वोटBody:
दोनों ग्राम पंचायतों के गांव में नहीं पहुँचे मतदाताओं को समझाने आला अधिकारी ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कोई भी अधिकारी हमे लिखित में नही देता कि हमारी समस्या दुर होगी जब तक हम वोट नही करेंगेConclusion:
उज्जैन जिले के गांव पिपलियाहरजी गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर लोक सभा चुनाव में वोट नहीं डालने का निर्णय लेते हुए बहिष्कार करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया है। रविवार को बकायदे ग्रामीणों ने एक जुट होकर बैठक की और निर्णय लिया कि पानी नहीं तो बोट नहीं। इतना ही नहीं दरअसल इस पिपलियाहरजी गांव के लोग लंबे समय से प्रशासन से पानी की समस्या को लेकर लगातार मांगकर रहे हैं। मामले को लेकर छोटे से लेकर बड़े अधिकारी से कई बार जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज कराए लेकिन पानी की समस्या का निदान नहीं हो सका जिससे नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया की की पिपलीयाहरजी गांव से 4 किलोमीटर दूर ढाबला गांव से पानी लाना पड़ता है उसी के चलते हमारे गांव का एक बालक पानी लाते समय एक्सीडेंट में मौत हो गई यही सबसे बड़ी हमारी समस्या है इसी समस्या को लेकर आज 19/ 5 /2019 को हम मतदाता सभी चुनाव का बहिष्कार करते हैं

विजुल :- उज्जैन घट्टीया चुनाव का बहिष्कार

बाईट :- ग्रामीण दरबार सिह साैंलकी पिलिशर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.