इंदौर। सड़क-पानी की समस्या को लेकर रहवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया. उनकी मांग है कि सड़क नहीं होने की वजह से पानी के टैंकर भी इलाके में नहीं पहुंच पाते हैं. रहवासियों का गुस्सा देख मंत्री ने उन्हीं के साथ जमीन पर बैठकर समस्याएं सुनी और जल्द ही समाधान करने की बात कही.
निपानिया इलाके के रहवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का घेराव किया. रहवासियों को जैसे ही पता चला कि मंत्री सिलावट एआईसीटीसीएल में इंदौर क्षिप्रा बस को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं तो बड़ी संख्या में रहवासी वहां पहुंच गए और मंत्री को घेर लिया. इस दौरान रहवासियों ने आक्रोशित होते हुए मंत्री और उनके समर्थकों से तीखी बहस की.
जब रहवासी कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए तो मंत्री सिलावट ने उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने के लिए कुछ अधिकारियों सहित निपानिया का दौरा करने की बात कही, लेकिन ग्रामीण इतने पर भी जब नहीं माने तो मंत्री जी वहीं बैठ कर उनकी समस्याए सुनने लगे.