रायसेन। जिले की सांची विधानसभा के गैरतगंज में सब्जी दुकानदारों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने प्रशासन पर वादाखिलाफा का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें न तो पक्की सड़क दी है और न ही मूलभूत सुविधाएं. इन दुकानदारों को विस्थापित करने के दौरान प्रशासन ने सुविधाएं देने का वादा किया था.
बता दें कि बीते 6 महीने पहले नगर के फल-सब्जी और फुटकर दुकानदारों को मुख्य सड़क मार्ग से हटाकर दूसरी स्थान पर विस्थापित किया गया था. इसके साथ ही प्रशासन ने सब्जी दुकानदारों को मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया था लेकिन 6 महीने का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इन दुकानदारों को कोई सुविधा नहीं दी है. जिसके चलते दुकानदारों ने नगर परिषद के खिलाफ हाय-हाय के नारेबाजी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
दुकानदारों का कहना है कि उनका घर का खर्च इन दुकानों से चलता था ऐसे में रविवार को हुई बारिश ने पूरे बाज़ार को दलदल और कीचड़ में तब्दील कर दिया.अब कीचड़ की वजह से उनकी दुकान पर कोई ग्राहक नहीं आ रहा है. इस वजह से उन्हें मजबूरन दुकान बंद कर घर बैठना पड़ेगा, क्योंकि जिस दिन से बारिश हुई है उस दिन से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों ने कहा कि नगर परिषद ने उन्हें स्थापित किया था और कई वादे किए थे.