ETV Bharat / briefs

पीएम का पुतला दहन रोकने के दौरान झुलसे दो पुलिस कर्मी, 14 पर मामला दर्ज - बैतूल पीएम पुतला दहन

मंगलवार को आमला में भीम सेना द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में पीएम के पुतले को जलने से रोकने के दौरान दो पुलिस कर्मी झुलस गए. जिसके बाद पुलिस ने 14 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

betul
पुतला दहन रोकने के दौरान झुलसे दो पुलिस कर्मी
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:25 AM IST

Updated : Oct 7, 2020, 2:33 PM IST

बैतूल। हाथरस की घटना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पीएम के पुतला दहन रोकते समय दो पुलिस कर्मी झुलस गए. आमला में भीम सेना के द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं घटना के बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाथरस में बालिका के साथ घटी घटना और बेरोजगारी को लेकर आमला में भीम सेना ने बस स्टैण्ड के पास स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम सेना द्वारा पुतला दहन किया जा रहा था. तभी पुलिस और प्रदर्शनकारियों में पुतले को लेकर खीचतान हो रही हुई, तब किसी ने पेट्रोल फेंका जो पुतले के साथ पुलिस कर्मियों पर भी गिर गया और आग लगा दी. आग की लपटें दो पुलिसकर्मी एसआई अमित पवार और आरक्षक सुनील राठौर तक आ गई, जिसमें वह झुलस गए. जिनका इलाज आमला अस्पताल में कराया गया.

बताया जा रहा है कि पुतला दहन के लिए पुलिस ने मना किया था और पहले पुतला छीन लिया. जिससे भीम सेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और पुलिस से पुतला छीन कर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. जिससे ये घटना घटित हुई. आमला थाना प्रभारी टीआई सुनील लाटा का कहना है कि भीम सेना द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन देने की सूचना दी गई थी. भीम सेना ने अचानक ही पुतला दहन किया. पुलिस ने पुतला छुड़ाया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पेट्रोल डाला गया. जिससे दो पुलिस कर्मी झुलस गए. इस मामले में 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बैतूल। हाथरस की घटना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पीएम के पुतला दहन रोकते समय दो पुलिस कर्मी झुलस गए. आमला में भीम सेना के द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं घटना के बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाथरस में बालिका के साथ घटी घटना और बेरोजगारी को लेकर आमला में भीम सेना ने बस स्टैण्ड के पास स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम सेना द्वारा पुतला दहन किया जा रहा था. तभी पुलिस और प्रदर्शनकारियों में पुतले को लेकर खीचतान हो रही हुई, तब किसी ने पेट्रोल फेंका जो पुतले के साथ पुलिस कर्मियों पर भी गिर गया और आग लगा दी. आग की लपटें दो पुलिसकर्मी एसआई अमित पवार और आरक्षक सुनील राठौर तक आ गई, जिसमें वह झुलस गए. जिनका इलाज आमला अस्पताल में कराया गया.

बताया जा रहा है कि पुतला दहन के लिए पुलिस ने मना किया था और पहले पुतला छीन लिया. जिससे भीम सेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और पुलिस से पुतला छीन कर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. जिससे ये घटना घटित हुई. आमला थाना प्रभारी टीआई सुनील लाटा का कहना है कि भीम सेना द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन देने की सूचना दी गई थी. भीम सेना ने अचानक ही पुतला दहन किया. पुलिस ने पुतला छुड़ाया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पेट्रोल डाला गया. जिससे दो पुलिस कर्मी झुलस गए. इस मामले में 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.