बुरहानपुर। आचार संहिता लगने के बाद बुरहानपुर पुलिस अलर्ट है. पुलिस शहर में आने वाले सभी वाहनों की लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहर में लगे राजनीतिक दलों से जुड़े होर्डिंग्स, फ्लैक्स हटाए जा रहे हैं. ट्रैफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि यदि किसी भी वाहन में किसी भी तरह की कोई कमी दिखी तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसके साथ-साथ शहर और प्रदेशों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की साथ ही कागजात नही रखने वाले वाहन चालको के चालान भी काटे.
ट्रैफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि यात्री बसों के चालकों और कंडक्टरों को यूनिफॉर्म पहनकर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विकलांग और महिला आरक्षित सीटों पर केवल उन्हें ही बैठाने के निर्देश बस चालकों को दिए गए हैं.