पन्ना। 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होने वाला है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है, हर जगह लोग अपने-अपने तरीके से भगवान राम का पूजन कर रहे हैं. इसी कड़ी में राम मंदिर शिलान्यास के पहले रायपुरा बालाजी मंदिर में 3 दिन का हनुमान चालीसा पाठ और दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है.
अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास के पूर्व बालाजी धाम पंचवटी में 108 दीप प्रज्वलित किए गए. साथ ही 3 अगस्त से निरंतर हनुमान चालीसा एवं श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिले के तमाम भक्त पहुंच रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान राम का भजन कर रहे हैं.