बड़वानी। शहर में रामनवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस मौके पर स्थानीय गायत्री मन्दिर से साईं मन्दिर तक पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें मनमोहक झांकियों का कारवां शामिल रहा. वहीं नर्तक दल ने भी जनता को खूब आकर्षित किया.
साईं पालकी यात्रा का शहर भर में जोरदार स्वागत हुआ. साईं भक्त पालकी को कंधे पर लेकर चल रहे थे. वहीं आगे-आगे अन्य प्रदेशों से आई भजन मंडली और झांकियों का कारवां बरबस भक्तों को आकर्षित कर रहा था. रामनवमी के एक दिन पहले सालों से गायत्री मन्दिर परिसर से स्थानीय साईं मन्दिर तक धूमधाम से पालकी यात्रा निकालने की परम्परा रही है. साथ ही अगले दिन हवन के साथ भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है.
पालकी यात्रा में राजस्थान और गुजरात सहित आसपास से नर्तक दल, झांकी और भजन मंडली का कारवां शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा, जहां जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया. इधर निमाड़ के लोकपर्व गणगौर का समापन होते ही रामनवमी की जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है. साईं मन्दिर में रामनवमी को लेकर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं.