इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुलपति नरेंद्र धाकड़ को बर्खास्त किए जाने के बाद राज्य शासन के स्तर पर यहां नए कुलपति की खोज शुरू हो गई है. इधर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी नए कुलपति की नियुक्ति के साथ ही अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को विश्व स्तर का बनाने का दावा भी कर रहे हैं.
जिला योजना समिति की बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य शासन जल्दी पैनल से नाम तय कर इंदौर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करेगी. इधर इस दौड़ में कई प्रोफेसर्स और शिक्षाविद् अपनी-अपनी लॉबिंग करने में जुट गए हैं.
ये है मामला
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन इंटरेस्ट टेस्ट की परीक्षा में अनियमितता और कई शिकायतों के बाद तत्कालीन कुलपति डॉक्टर नरेंद्र धाकड़ को बर्खास्त कर दिया गया था. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में धारा 52 की घोषणा करते हुए कुलपति डॉ नरेंद्र धाकड़ को बर्खास्त कर दिया था.