धार। जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र में आज के इस भागा दौड़ी के युग में इंसान-इंसान का दुश्मन बनता जा रहा है तो वहीं जानवर एक दूसरे की पीड़ा बिना बोले समझकर मदद कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर मनावर जनपद ब्लाक में देखने को मिली है, जहां एक गाय सूअर के बच्चे को दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाती है.
सूअर का बच्चा पिछले 15 दिनों से रोजाना गाय के पास आता है और गाय उसे रोजाना अपना दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाती है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि ये सूअर का बच्चा इस गाय का ही है. सूअर का बच्चा सुबह और दोपहर गाय का दूध पीने पहुंच जाता है. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि जैसे ये गाय ही उसकी मां है.