ETV Bharat / briefs

रोजाना अपना दूध पिलाकर सुअर के बच्चे की भूख मिटाती है गाय, देखें वीडियो - mp news

गाय को यूं ही नहीं माता कहते हैं, मनावर क्षेत्र में एक गाय आजकल चर्चा में है क्योंकि वह सूअर के बच्चे को रोजाना दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाती है.

सूअर के बच्चे की भूख मिटाती है गाय
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 9:12 PM IST

धार। जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र में आज के इस भागा दौड़ी के युग में इंसान-इंसान का दुश्मन बनता जा रहा है तो वहीं जानवर एक दूसरे की पीड़ा बिना बोले समझकर मदद कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर मनावर जनपद ब्लाक में देखने को मिली है, जहां एक गाय सूअर के बच्चे को दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाती है.

सूअर के बच्चे की भूख मिटाती है गाय


सूअर का बच्चा पिछले 15 दिनों से रोजाना गाय के पास आता है और गाय उसे रोजाना अपना दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाती है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि ये सूअर का बच्चा इस गाय का ही है. सूअर का बच्चा सुबह और दोपहर गाय का दूध पीने पहुंच जाता है. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि जैसे ये गाय ही उसकी मां है.

धार। जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र में आज के इस भागा दौड़ी के युग में इंसान-इंसान का दुश्मन बनता जा रहा है तो वहीं जानवर एक दूसरे की पीड़ा बिना बोले समझकर मदद कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर मनावर जनपद ब्लाक में देखने को मिली है, जहां एक गाय सूअर के बच्चे को दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाती है.

सूअर के बच्चे की भूख मिटाती है गाय


सूअर का बच्चा पिछले 15 दिनों से रोजाना गाय के पास आता है और गाय उसे रोजाना अपना दूध पिलाकर उसकी भूख मिटाती है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि ये सूअर का बच्चा इस गाय का ही है. सूअर का बच्चा सुबह और दोपहर गाय का दूध पीने पहुंच जाता है. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि जैसे ये गाय ही उसकी मां है.

Intro:रिपोर्टर अशोक पाटीदार विधानसभा मनावर मो. 8966927730
Mp-dhr-manawar-maa ki mamta-ashok patidar-28.06.19
सुअर के बच्चे को गाय का दूध पीता देख हर कोई इनकी चर्चा कर रहाBody:धार जिले के मनावर विधानसभा में आज के इस भागा दौड़ी के युग में इंसान निशांत का दुश्मन होते जा रहा है तो वही जानवर और एक दूसरे की मदद को आगे आ रहे हैं कुछ ऐसी ही तस्वीर मनावर की जनपद ब्लाक में देखने को मिली है जहां पर एक गाय ने सुअर के बच्चे को दूध पिला कर अनोखी मिसाल पेश की है यह सूअर का बच्चा रोजाना 15 दिनों से गाय के पास आता है और उसका दूध पीता है वही गाय भी रोजाना इस सूअर के बच्चे को अपना दूध पिला कर उसकी भूख मिटाती है इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि यह सूअर का बच्चा इस गाय का ही है गाय बड़ी ममता से सूअर के बच्चे को दूध पिलाती है वह सुबह दोपहर गाय का दूध पीकर मानो खुश नजर आता है उसे ऐसा लगता है कि वह उसकी मां का दूध ही पी रहा है सूअर के बच्चे को गाय का दूध पीता देख ऐसा लगता है कि गाय अपनी ममता का परिचय दे रही है तो सूअर अपनी मां के आंचल में आकर खुश दिखाई दे रहा है

बाइट-01- विजय सोनी राहगीर मनावरConclusion:धार जिले की विधानसभा मनावर में एक सूअर के बच्चे को गाय का दूध पीता देख अब हर कोई इनकी चर्चा कर रहा है और चारों तरफ गाय और सुअर की ही चर्चा हो रही है
Last Updated : Jun 28, 2019, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.