खरगोन। जिले के गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिषी बसन्त सोनी ने सुपर स्टार सलमान खान की कुंडली का अध्ययन कर बताया है कि उनकी कुंडली में आंशिक कालसर्प दोष है. इस दोष से सलमान के जेल जाने का योग बन रहा है. ज्योतिषी बसन्त सोनी ने सलमान की कुंडली बनाकर ग्रह दशाओं के आधार पर बताया कि उनकी कुंडली में काल सर्प दोष है. जिस कारण पहले भी सलमान खान के जेल जाने के योग बने थे. वहीं अब फिर से 25 मार्च 2020 से 25 मई 2020 के बीच ऐसे योग बन रहे हैं.
ज्योतिषी बसन्त सोनी ने कहा कि दबंग 3 की बात करें, तो अभी शनि की महादशा चल रही है, इसलिए उनकी कुंडली में रूचक और अनभा योग बन रहा है. इससे दबंग 3 सफलता प्राप्त करेगी. ज्योतिषी बसन्त ने कहा कि सलमान की कुंडली में काल सर्प दोष का योग है, जिससे शूटिंग के दौरान परेशानियां आ रही हैं.
बता दें कि खरगोन के गोल्ड मेडलिस्ट बसंत सोनी वही ज्योतिषी हैं, जिन्होंने पहले नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा की थी और बाद में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पीएम बनने की भविष्यवाणी की थी.