भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार कई तरह के जागरूकता अभियान चला रही है. स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इसके अंतर्गत कई तरह की चुनावी पाठशाला, तो कई जगह नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं. नुक्कड़ नाटक के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा फंड भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही प्रभात फेरी, कई तरह की गोष्ठी, लोक गीतों का कार्यक्रम, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता और चित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता और सोशल मीडिया द्वारा मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए डमी पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों को अपने जिले में किस तारीख को मतदान करना है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है. इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं के बीच मताधिकार के महत्व का संदेश पहुंचाने का प्रयास हो रहा है.
निर्वाचन अधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए फेसबुक लाइव शुरू किया है, जिसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उन्होंने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.