उमरिया। जिले में शनिवार को सिंधी समाज के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ झूलेलाल की जयंती मनाई. सुबह से ही सिंधी समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. शहर के हिस्सों में लंगर का आयोजन किया गया जहां सुरक्षा के चलते बड़ी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा.
शहर के झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल सेवा मंडल व सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल की जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुबह लगभग 9 बजे सिंधी समाज के युवाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो शहर के विभिन्न चौराहों से निकली गई साथ ही इस अवसर पर मंदिर में कीर्तन, आरती अरदास, लंगर सहित अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.