शाजापुर। जिले के सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के दौरान वक्त की पाबंदी का ध्यान रखें. सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा करें. साथ ही टीएल बैठक में पूरी तैयारी से आएं. जिन कर्मचारियों या अधिकारियों द्वारा कार्य करने में लापरवाही बरती जाती है या काम करने में अक्षम हो गए हों, ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रस्ताव तैयार करें. यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए.
कलेक्टर जैन ने राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत हितग्राहियों की आधार सीडिंग के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा आधार सीडिंग के कार्यों में विलंब किया जा रहा है, उन्हें नोटिस दें. साथ ही जिन ग्राम पंचायतों के जीआरएस द्वारा कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उन्हें भी हटाने का नोटिस दें.
जिले में 74 हजार 193 हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 69 हजार 416 हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो गया है. नगरपरिषद अकोदिया, मक्सी, पोलायकलां द्वारा शत प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है.
इसी तरह नगरपालिका शुजालपुर के 10 एवं शाजापुर के 1538, नगरीय निकाय पानखेड़ी के 2, जनपद पंचायत कालापीपल के 208, मो. बड़ोदिया के 485, शुजालपुर के 445 एवं शाजापुर के 2089 हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य शेष है. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.