उज्जैन। जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े एक ट्रक वाले के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद चोर ट्रक में रखे रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए. पूरी लूट को ग्रामीण मूक बनकर देखते रहे.
वारदात के बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह माल भरकर बेंगलुरू की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रक को उज्जैन-आगर मार्ग पर पिपलाई के पास 8-9 नशे में धुत अज्ञात बदमाशों ने रुकवा लिया. इसके बाद चालक और क्लीनर से मारपीट की. इस घटना को पूरे गांंव वाले मूक-बधिर बन देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहींं आया.
इसी बीच गांंव के सरपंच सत्येन्द्र लाला ने घटनास्थल पर पहुंंचकर बीच-बचाव किया. अचानक लुटेरे चकमा देकर ट्रक में रखे 10 हजार रुपए लेकर उज्जैन की ओर फरार हो गए. फिर सरपंच ने चालक और क्लीनर को दिलासा दिया. पुलिस बुला कर मामले की जानकारी दी. घट्टिया पुलिस ने नाकाबन्दी कर लुटेरोंं की तलाश शुरू कर दी है.