ETV Bharat / briefs

कोटा हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट, 10 हजार रुपए लेकर लुटेरे फरार - चालक से लूटपाट

उज्जैन के घट्टिया इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने एक ट्रक वाले के साथ लूटपाट की, लुटेरे ट्रक में रखे 10 हजार रुपए लेकर भाग गए. पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी हुई है.

Robbery from truck driver
ट्रक चालक से लूटपाट
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 11:01 PM IST

उज्जैन। जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े एक ट्रक वाले के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद चोर ट्रक में रखे रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए. पूरी लूट को ग्रामीण मूक बनकर देखते रहे.

वारदात के बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह माल भरकर बेंगलुरू की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रक को उज्जैन-आगर मार्ग पर पिपलाई के पास 8-9 नशे में धुत अज्ञात बदमाशों ने रुकवा लिया. इसके बाद चालक और क्लीनर से मारपीट की. इस घटना को पूरे गांंव वाले मूक-बधिर बन देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहींं आया.

इसी बीच गांंव के सरपंच सत्येन्द्र लाला ने घटनास्थल पर पहुंंचकर बीच-बचाव किया. अचानक लुटेरे चकमा देकर ट्रक में रखे 10 हजार रुपए लेकर उज्जैन की ओर फरार हो गए. फिर सरपंच ने चालक और क्लीनर को दिलासा दिया. पुलिस बुला कर मामले की जानकारी दी. घट्टिया पुलिस ने नाकाबन्दी कर लुटेरोंं की तलाश शुरू कर दी है.

उज्जैन। जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े एक ट्रक वाले के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के बाद चोर ट्रक में रखे रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए. पूरी लूट को ग्रामीण मूक बनकर देखते रहे.

वारदात के बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह माल भरकर बेंगलुरू की ओर जा रहा था. इस दौरान ट्रक को उज्जैन-आगर मार्ग पर पिपलाई के पास 8-9 नशे में धुत अज्ञात बदमाशों ने रुकवा लिया. इसके बाद चालक और क्लीनर से मारपीट की. इस घटना को पूरे गांंव वाले मूक-बधिर बन देखते रहे, लेकिन कोई बचाने नहींं आया.

इसी बीच गांंव के सरपंच सत्येन्द्र लाला ने घटनास्थल पर पहुंंचकर बीच-बचाव किया. अचानक लुटेरे चकमा देकर ट्रक में रखे 10 हजार रुपए लेकर उज्जैन की ओर फरार हो गए. फिर सरपंच ने चालक और क्लीनर को दिलासा दिया. पुलिस बुला कर मामले की जानकारी दी. घट्टिया पुलिस ने नाकाबन्दी कर लुटेरोंं की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.