इंदौर। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर और डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से भोपाल जाने वाली ट्रेन में 3 नए कोच लगाए गए हैं. जो हमेशा रहेंगे. हर कोच में 100 यात्री बैठ सकेंगे. कोच बढ़ाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
क्या है मामला-
⦁ इंदौर और महू से भोपाल जाने वाली ट्रेन में तीन सीटिंग कोच स्थाई रूप से बढ़ाए गए हैं.
⦁ प्रत्येक कोच में लगभग 100 यात्री बैठ सकेंगे. तीनों कोच स्थाई रूप से लगाए गए हैं.
⦁ भोपाल से उज्जैन और दाहोद जाने वाली ट्रेन में भी यात्रियों के लिए कोच बढ़ाए गए हैं.
⦁ इंदौर महू से प्रतिदिन कई लोग भोपाल की ओर सफर करते हैं यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग के चलते रेलवे ने लिया यह फैसला.
⦁ इंदौर से चलने वाली अन्य ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है.