ETV Bharat / briefs

प्रदीप जायसवाल ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, आर्थिक सहायता पहुंचाने के दिए निर्देश - Home demolition due to flood

बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रदीप जायसवाल ने तहसीलदार और जनपद सीईओ के साथ ग्राम जागपुर के छिंदीटोला व पिपरिया में पहुंचकर नदी में आई बाढ़ की वजह से चपेट में आए मकानों का औचक निरीक्षण किया.

Pradeep Jaiswal visited flood affected areas
प्रदीप जायसवाल ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:57 PM IST

बालाघाट। जिले की वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के छिंदीटोला व पिपरिया में 27 मकान बाढ़ से प्रभावित होकर पूरी तरह धराशायी हो गए. भोपाल प्रवास से लौटने के बाद तीन दिनों से लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने सोमवार को तहसीलदार राजेश टेकाम व जनपद सीइओ के साथ ग्राम जागपुर के छिंदीटोला व पिपरिया में पहुंचकर नदी में आई बाढ़ की वजह से चपेट में आए मकानों का औचक निरीक्षण किया. वहीं पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हालातों का जायजा लिया.

इसके साथ ही पिपरिया के कुछ मछवारों ने मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को बाढ़ से हुए नुकसान पर उन्हें सहयोग करने की बात कही. जिस पर विधायक ने उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए मकान में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिया गया है. साथ ही उन्हें गांव के शासकीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में ठहराया गया है. इसके अलावा अधिकारियों को ठहरे हुए लोगों की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक जायसवाल ने कहा कि एसडीएम व जनपद सीईओ के माध्यम से क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आये मकान हो या खेतों की फसल हो, इनका यथा शीघ्र आकलन करवाकर बाढ़ से हुए नुकसान की कार्रवाई जल्द से जल्द करवाकर पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलवाया जाए. जायसवाल ने कहा कि 27 मकान जो क्षतिग्रस्त हुए हैं, उस स्थानों को छोड़कर सुरक्षित स्थल पर मकान बनाने के लिए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित सरकारी खाली जमीन पर पट्टा देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मकान बनाने के लिए व्यक्तिगत मदद के साथ शासन से भी हर संभव मदद दिलवाने की बात की है. इस दौरान विधायक जायसवाल के साथ तहसीलदार राजेंद्र टेकाम व जनपद सीईओ संजीव कुमार गोस्वामी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

बालाघाट। जिले की वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के छिंदीटोला व पिपरिया में 27 मकान बाढ़ से प्रभावित होकर पूरी तरह धराशायी हो गए. भोपाल प्रवास से लौटने के बाद तीन दिनों से लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने सोमवार को तहसीलदार राजेश टेकाम व जनपद सीइओ के साथ ग्राम जागपुर के छिंदीटोला व पिपरिया में पहुंचकर नदी में आई बाढ़ की वजह से चपेट में आए मकानों का औचक निरीक्षण किया. वहीं पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हालातों का जायजा लिया.

इसके साथ ही पिपरिया के कुछ मछवारों ने मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को बाढ़ से हुए नुकसान पर उन्हें सहयोग करने की बात कही. जिस पर विधायक ने उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए मकान में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा दिया गया है. साथ ही उन्हें गांव के शासकीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में ठहराया गया है. इसके अलावा अधिकारियों को ठहरे हुए लोगों की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक जायसवाल ने कहा कि एसडीएम व जनपद सीईओ के माध्यम से क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आये मकान हो या खेतों की फसल हो, इनका यथा शीघ्र आकलन करवाकर बाढ़ से हुए नुकसान की कार्रवाई जल्द से जल्द करवाकर पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलवाया जाए. जायसवाल ने कहा कि 27 मकान जो क्षतिग्रस्त हुए हैं, उस स्थानों को छोड़कर सुरक्षित स्थल पर मकान बनाने के लिए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित सरकारी खाली जमीन पर पट्टा देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मकान बनाने के लिए व्यक्तिगत मदद के साथ शासन से भी हर संभव मदद दिलवाने की बात की है. इस दौरान विधायक जायसवाल के साथ तहसीलदार राजेंद्र टेकाम व जनपद सीईओ संजीव कुमार गोस्वामी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.