भोपाल: मध्य प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर सियासत जारी है और बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार पर हमले बाल रही है. भारतीय युवा मोर्चा ने बिजली जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लालेटन भेजे हैं.
बिजली कटौती को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लालेटन लेकर प्रदर्शन किया था. शिवराज सिंह ने सरकार पर बंटाधार रिटर्न्स का आरोप लगाते हुए कहा था कि जबसे कांग्रेस सरकार आई है तब से प्रदेश में अंधेरा शुरू जो गया है.