उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर 4 जून को 10 बसों में लगी आग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी बस स्टैंड के पास ही झोपड़ी में रहता था. जिसने बसों से बैटरी चुराने के बाद आग लगा दी थी. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
बस स्टैंड पर खड़ी 10 बसों में आगजनी का पुलिस ने किया खुलासा दरअसल, लॉकडाउन के समय में 4 जून को नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी पल्लवी ट्रैवल्स की 10 बसों में आगजनी की घटना हुई थी, एक साथ इतनी बसों में आग लगने से हड़कंप मच गया था. जिसके चलते पुलिस ने तमाम साक्ष्य और एफएसएल अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार जांच शुरु की. पुलिस ने बताया कि, जांच के दौरान पता चला है कि आदतन चोर आरोपी रामचंदर पिछले कुछ दिनों से बस स्टैंड के पास घूमता नजर आया था, जिसे बस स्टैंड के चौकीदार ने डांट कर भगा दिया था. रामचंद्र ने 3 तारीख की रात को बसों की बैटरी चुराई थी, पकड़े जाने के डर से उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर बसों में आग लगा दी. चूंकि लॉकडाउन के कारण काफी समय से बसें स्टैंड पर खड़ी हुई थीं. साथ ही बसें काफी नजदीक खड़ी हुई थीं, जिसके चलते एक के बाद एक सभी 10 बसों में आग लग गई. बता दें कि, पल्लवी परिवहन के मालिक वही हैं, जिन्होंने आरटीओ में मजदूरों को घर छोड़ने के एवज में लगाई गई बसों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिससे ये मामला शुरू से ही संदिग्ध रहा. पुलिस के इस खुलासे पर भी संदेह किया जा रहा है.