डिंडौरी। जिले की शहपुरा पुलिस बीते तीन महीने में 20 परमानेंट वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चुकी है. सोमवार को भी थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अखलेश दाहिया एंड टीम ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया. डिंडौरी एसपी संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शहपुरा पुलिस सक्रियता के साथ धरपकड़ अभियान चला रही है. जिसके तहत परमानेंट वारंटियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
सब-इंस्पेक्टर अखलेश दाहिया ने बताया कि शहपुरा थाने में वारंटी समर सिंह, जगत सिंह और स्थायी वारंटी देवलाल झारिया को सोमवार को पकड़ा गया. उन्हें पकड़ कर शहपुरा कोर्ट में पेश किया गया. शहपुरा पुलिस ने तीन महीने में 20 फरार वारंटियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया. जिससे शहपुरा पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है.