शाजापुर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्वच्छ गांव हरा भरा गांव योजना के तहत जुलाई से अगस्त तक सघन पौधारोपण किया जाना है. हरियाली अभियान कार्यक्रम के तहत किए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रत्येक युवा/महिला मण्डल के द्वारा अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस योजना में नीम, पीपल, आम, जामुन, गुलमोहर, आंवला, इमली बरगद और अन्य छायादार, औषधी और फलदार पौधे जिले के विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के युवा/महिला मण्डल के सदस्यों द्वारा लगाए जा रहे हैं. युवाओं द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए ग्रामीणजनों को अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अपने बुजुर्गो की याद में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
केंद्र के जिला युवा समन्वयक संजीवसिंह ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ व हराभरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल करना चाहिए. इसी श्रंखला मे ग्राम हराजखेड़ा, जेठड़ा, पटलावदा, चांदनगांव, कड़वाला, ककडेल, पासीसर, दुपाड़ा, कनाडिया मोड़ी, गुदरावन, झोकर आदि ग्रामों मे युवा मण्डलों और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के संयुक्त तत्वाधान मे पौधारोपण किया जा रहा है.