ETV Bharat / briefs

फल-फूल एवं सब्जी के उत्पादक किसानों को दें प्रोत्साहन: उद्यानिकी मंत्री - फल-फूल एवं सब्जी का उत्पादन

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक की.

plan to encourage production of fruits and flowers MP
फल-फूल एवं सब्जी के उत्पादन को दें प्रोत्साहन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:27 PM IST

भोपाल। उद्यानिकी विभाग की प्रदेश में फल-फूल एवं सब्जी के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में स्थानीय किसानों की मांग के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित किए जाएं, ये निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिए.

plan to encourage production of fruits and flowers MP
समीक्षा बैठक

कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में फल-फूल और सब्जियों का उत्पादन किया जाता है. स्थान विशेष में जलवायु-मिट्टी आदि की अनुकूलता को ध्यान में रख किसान फसलों का उत्पादन करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उद्यानिकी विभाग की योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्याप्त जमीनी जानकारी को ध्यान में रख योजनाओं के तहत फसलों के उत्पादन में किसानों को अनुदान सहायता देने के निर्धारित लक्ष्यों का फिर से निर्धारण करें. राज्य मंत्री ने कहा कि शाजापुर में संतरा, बुरहानपुर में केले का उत्पादन बहुतायत में हो रहा है. इन जिलों में किसानों को फसल उत्पादन के लिए योजनाओं में शामिल किया जाए.

राज्य मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाए. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में इस वर्ष 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने का लक्ष्य है. योजना में 34 हजार कृषक लाभाविन्त होंगे. बैठक में राज्य मंत्री ने मध्यप्रदेश सूक्ष्म सिंचाई योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण कल्पना श्रीवास्तव सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

भोपाल। उद्यानिकी विभाग की प्रदेश में फल-फूल एवं सब्जी के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में स्थानीय किसानों की मांग के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित किए जाएं, ये निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिए.

plan to encourage production of fruits and flowers MP
समीक्षा बैठक

कुशवाह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में फल-फूल और सब्जियों का उत्पादन किया जाता है. स्थान विशेष में जलवायु-मिट्टी आदि की अनुकूलता को ध्यान में रख किसान फसलों का उत्पादन करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उद्यानिकी विभाग की योजनाओं में लक्ष्य निर्धारित किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्याप्त जमीनी जानकारी को ध्यान में रख योजनाओं के तहत फसलों के उत्पादन में किसानों को अनुदान सहायता देने के निर्धारित लक्ष्यों का फिर से निर्धारण करें. राज्य मंत्री ने कहा कि शाजापुर में संतरा, बुरहानपुर में केले का उत्पादन बहुतायत में हो रहा है. इन जिलों में किसानों को फसल उत्पादन के लिए योजनाओं में शामिल किया जाए.

राज्य मंत्री ने कहा कि पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाए. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में इस वर्ष 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने का लक्ष्य है. योजना में 34 हजार कृषक लाभाविन्त होंगे. बैठक में राज्य मंत्री ने मध्यप्रदेश सूक्ष्म सिंचाई योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण कल्पना श्रीवास्तव सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.