शहडोल: मरीज के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल द्वारा तारीख पर तारीख देने से नाराज परिजनों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. स्ट्रेचर पर मरीज को लेकर वो जिला हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर बैठ गए हैं. जिससे वहां जाम लग गया.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से ऑपरेशन की तारीख पर तारीख दी जा रही है. जिससे परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठाया. हालांकि तकरीबन आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और मरीज को वार्ड में ले जाकर एडमिट कराया गया.
मरीज के परिजनों ने बताया कि मरीज के पेट की नस फट गयी है जिसका आज ऑपरेशन होना है लेकिन पिछले छह दिन से वो लोग अस्पताल में भर्ती है बाबजूद इसके अस्पताल प्रबंधन की ओर से ऑपरेशन के लिए सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है. पहले आज का 11 बजे का टाइम दिया गया और बाद में कहा गया कि स्टाफ नहीं है, डॉक्टर नहीं है.
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीज के पेट में प्रोबेबली स्टोमैक में छेद हो गया है, जिसके चलते जो उसके भोजन का मटेरियल पेट में जा रहा है, जिसके चलते पेरोनाइट्स मरीज को बहुत पीड़ा होती है. मरीज के परिजनों को रोड पर जाने के लिए उनको मना किया गया, वो खुद ही जबरदस्ती चले गए.