बैतूल। पोला पर्व पर जिले के धाबला गांव में नानकराम गौ सेवा समिति द्वारा बैलों का पूजन किया गया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने शासन के सभी निर्देशों का पालन भी किया. ताप्ती नदी के तट पर बसे धाबला में विगत 11 सालों से नानकराम गौ सेवा समिति पोला पर्व पर आयोजन करता आया है. जिसमें श्रेष्ठ गौ पालकों को सम्मानित भी किया जाता है.
समिति बूढ़े मवेशियों को पालने वाले कृषकों को भी सम्मानित करती है, साथ ही पोला पर्व पर सबसे सुंदर एवं आकर्षक बैल की जोड़ी को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पर्यावरण प्रेमी नानकराम सोलंकी की स्मृति में समिति का निर्माण कर आयोजन किया जाता है. इस वर्ष पोला पर्व पर ताप्ती तट पर पौधरोपण भी किया गया.