इंदौर। हिंदी दिवस के मौके पर इंदौर पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद जैन ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारी व पुलिस जवानों को निर्देशित किया है कि वह अब आगे से अपनी नेम प्लेटों का उपयोग भी हिंदी में लिखकर करें. एसपी महेश जैन ने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल की है .पश्चिम एसपी अपनी अलग तरह की कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए एक अलग तरह की योजना बनाई है और उस पर अमल भी शुरू कर दिया है. बता दें एसपी जैन ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए दफ्तर से लेकर बंगलें तक की नेमप्लेट में हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया है.
ऑफिस में जो नाम की पट्टी विभिन्न एसपी की लगी रहती है उसमें भी उन्होंने अपना नाम हिंदी में लिखा है. वहीं कार्यालय के अंदर प्रवेश करते ही उनके कमरे की ओर देखा जाए तो उनके कमरे पर जो नेम प्लेट लगी है उस पर भी उनका नाम हिंदी में ही लिखा हुआ है.
वहीं उनके ऑफिस में जो दूसरे कार्यालय बने हुए हैं जैसे आवक जावक शाखा या अन्य तरह के जो कार्यालय रहते हैं उनके बाहर भी हिंदी के शब्दों का ही उपयोग किया गया है. एसपी का कहना है कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए खुद से ही पहल करनी होगी.
इसी से हिंदी को बढ़ावा मिल सकता है. वहीं उन्होंने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि पुलिसकर्मी आमतौर पर हिंदी का उपयोग अधिक करते हैं. लेकिन जिस तरह से हिंदी का उपयोग कम हो रहा है. उसको देखते हुए अब प्रधान आरक्षक अपनी वर्दी पर जो नेमप्लेट रखेंगे उसको भी हिंदी में ही लगाना होगा. हिंदी दिवस के मौके पर एसपी ने जो नई शुरुआत की है. वह कितनी कारगर सिद्ध होती है यह तो आने वाले समय में ही देखा जाएगा.