ETV Bharat / briefs

राजस्व संग्रहण में बेहतर परफॉर्मेस वाले अधिकारी सम्मानित, किसी को नहीं दिया एनर्जी ड्रिंक - नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी

नगर निगम राजस्व संग्रहण में बेहतर वसूली करने वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को संभागायुक्त और नगर निगम आयुक्त ने सम्मानित किया है. साथ ही इस बार किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को एनर्जी ड्रिंक नहीं दिया गया है.

Municipal officials honored
नगर निगम के अधिकारी हुए सम्मानित
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:26 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर निगम की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है, क्योंकि इस दौरान मिलने वाले टैक्स में भी भारी कमी दर्ज की गई है. लेकिन अब नगर निगम राजस्व वसूली को तेजी से बढ़ाने में लग गया है. ताकि नगर निगम की व्यवस्थाओं को एक बार फिर से पटरी पर लाया जा सके, इसके लिए नगर निगम ने एक पहल भी की है. इसके तहत राजस्व संग्रहण में बेहतर वसूली करने वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को सम्मानित किया जा रहा है.

गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में संभागायुक्त एवं प्रशासक कविंद्र कियावत और नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के द्वारा राजस्व मेगा वसूली शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को सम्मानित किया गया. हालांकि इस बार किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को एनर्जी ड्रिंक नहीं दिया गया है क्योंकि पिछली बार राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को उनके परिवार की उपस्थिति में ही एनर्जी ड्रिंक देकर सम्मानित किया गया था. हालांकि उस दौरान एनर्जी ड्रिंक लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी अपमानित महसूस हुआ था और इसका विरोध भी किया गया था. यही वजह है कि विवाद बढ़ने के बाद इस बार किसी भी अधिकारी कर्मचारी को एनर्जी ड्रिंक नहीं दिया गया है. बल्कि, ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

बीते साल से 10 फीसदी अधिक राजस्व वसूल

इस दौरान संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने कहा है कि नगर निगम भोपाल के राजस्व अमले द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है और इस वर्ष निगम के अमले ने गत वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूल किया है, जो निश्चित ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लिए सभी लोग मिलकर निर्धारित लक्ष्य को सामने रखकर प्रतिदिन बेहतर से बेहतर प्रयास करें. राज्य शासन ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अधिभार में छूट दी गई है, जरूरत है कि हम लोगों तक इस बात को पहुंचाएं ताकि शहर के लोग इस विशेष छूट का लाभ ले सकें.

निराश होने की जरूरत नहीं

संभागायुक्त ने राजस्व अमले का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें निराश होने की जरूरत नहीं है. लक्ष्य को सामने रखकर निरंतर प्रयास करें और घर-घर जाकर अधिक से अधिक वसूली करने का प्रयास करें. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि संपत्तियों पर वास्तविक कर रोपण करने के लिए वार्ड क्रमांक 54 में इंजीनियरिंग छात्रों से कराए गए सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम आए हैं और इससे इंजीनियरिंग छात्रों का कोई विरोध भी नहीं हुआ है, इसी को देखते हुए शहर भर में इंजीनियरिंग के छात्रों से संपत्तियों का सर्वेक्षण एवं संपत्ति कर का आकलन कराया जाएगा, ताकि निगम की राजस्व आय में वृद्धि हो सके.

बीएस साहू को लगातार तीसरी बार सम्मान

26 और 27 सितंबर को आयोजित किए गए राजस्व मेगा वसूली शिविर में जोन क्रमांक 18 के जोनल अधिकारी बीएस साहू को लगातार तीसरी बार बेहतर वसूली के लिए सम्मानित किया गया है. इसके अलावा जोन क्रमांक 1 के जोनल अधिकारी विक्रम झा समेत कई वार्ड प्रभारियों और जोनल अधिकारियों को सम्मान से नवाजा गया है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर निगम की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है, क्योंकि इस दौरान मिलने वाले टैक्स में भी भारी कमी दर्ज की गई है. लेकिन अब नगर निगम राजस्व वसूली को तेजी से बढ़ाने में लग गया है. ताकि नगर निगम की व्यवस्थाओं को एक बार फिर से पटरी पर लाया जा सके, इसके लिए नगर निगम ने एक पहल भी की है. इसके तहत राजस्व संग्रहण में बेहतर वसूली करने वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को सम्मानित किया जा रहा है.

गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में संभागायुक्त एवं प्रशासक कविंद्र कियावत और नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के द्वारा राजस्व मेगा वसूली शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को सम्मानित किया गया. हालांकि इस बार किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को एनर्जी ड्रिंक नहीं दिया गया है क्योंकि पिछली बार राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले जोनल अधिकारियों और वार्ड प्रभारियों को उनके परिवार की उपस्थिति में ही एनर्जी ड्रिंक देकर सम्मानित किया गया था. हालांकि उस दौरान एनर्जी ड्रिंक लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी अपमानित महसूस हुआ था और इसका विरोध भी किया गया था. यही वजह है कि विवाद बढ़ने के बाद इस बार किसी भी अधिकारी कर्मचारी को एनर्जी ड्रिंक नहीं दिया गया है. बल्कि, ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

बीते साल से 10 फीसदी अधिक राजस्व वसूल

इस दौरान संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने कहा है कि नगर निगम भोपाल के राजस्व अमले द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है और इस वर्ष निगम के अमले ने गत वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूल किया है, जो निश्चित ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के लिए सभी लोग मिलकर निर्धारित लक्ष्य को सामने रखकर प्रतिदिन बेहतर से बेहतर प्रयास करें. राज्य शासन ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अधिभार में छूट दी गई है, जरूरत है कि हम लोगों तक इस बात को पहुंचाएं ताकि शहर के लोग इस विशेष छूट का लाभ ले सकें.

निराश होने की जरूरत नहीं

संभागायुक्त ने राजस्व अमले का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें निराश होने की जरूरत नहीं है. लक्ष्य को सामने रखकर निरंतर प्रयास करें और घर-घर जाकर अधिक से अधिक वसूली करने का प्रयास करें. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि संपत्तियों पर वास्तविक कर रोपण करने के लिए वार्ड क्रमांक 54 में इंजीनियरिंग छात्रों से कराए गए सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम आए हैं और इससे इंजीनियरिंग छात्रों का कोई विरोध भी नहीं हुआ है, इसी को देखते हुए शहर भर में इंजीनियरिंग के छात्रों से संपत्तियों का सर्वेक्षण एवं संपत्ति कर का आकलन कराया जाएगा, ताकि निगम की राजस्व आय में वृद्धि हो सके.

बीएस साहू को लगातार तीसरी बार सम्मान

26 और 27 सितंबर को आयोजित किए गए राजस्व मेगा वसूली शिविर में जोन क्रमांक 18 के जोनल अधिकारी बीएस साहू को लगातार तीसरी बार बेहतर वसूली के लिए सम्मानित किया गया है. इसके अलावा जोन क्रमांक 1 के जोनल अधिकारी विक्रम झा समेत कई वार्ड प्रभारियों और जोनल अधिकारियों को सम्मान से नवाजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.