ETV Bharat / briefs

क्या है 3 सींग और 3 नेत्र वाले नंदी की कहानी, कुदरत का करिश्मा या भगवान भोलेनाथ का चमत्कार

छतरपुर के जटाशंकर धाम में 3 सींग और 3 आंखों वाला नंदी लोगों के आकर्षण और आस्था का केंद्र बना हुआ है.

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 5:49 PM IST

3 सींग और 3 आंखों वाला नंदी

छतरपुर। जिले से 51 किलोमीटर दूर और बिजावर तहसील स्थित जटाशंकर धाम में एक ऐसा करिश्मा देखने को मिल रहा है, जो लोगों को हैरत में डाल रहा है. यहां 3 सींग और 3 आंखों वाला नंदी लोगों के आकर्षण और आस्था का केंद्र बना हुआ है. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ भोलेनाथ का आशीर्वाद. लोग इस नंदी को भगवान भोलेनाथ का नंदी मानकर पूजा करते हैं और उसके खाने-पीने का खास ख्याल रखते हैं.

3 सींग और 3 आंखों वाला नंदी


बिजावर के तीर्थधाम जटाशंकर में लोग दूर-दूर से नंदी बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. लोगों का मानना है कि नंदी महाराज को दिन में एक बार भगवान शिव के दर्शन जरूर होते हैं, जिसके लिए नंदी महाराज जंगलों में चले जाते हैं और दर्शन कर अपने तय समय में अपने तयशुदा स्थान पर वापस लौट आते हैं. नंदी बाबा के साथ हर वक्त एक सेवादार मौजूद रहता है, जो उनके खाने-पीने एवं उनकी साफ सफाई का ध्यान रखता है.


भक्तों के अनुसार नंदी बाबा कुम्भ स्नान करने भी जाते हैं. पिछले कुम्भ स्नान में उज्जैन में भारी उत्सुकता से लोगों ने नंदी बाबा के दर्शन किये और फोटो खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गई. नंदी बाबा के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ जाती है और उनकी सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाता है.

छतरपुर। जिले से 51 किलोमीटर दूर और बिजावर तहसील स्थित जटाशंकर धाम में एक ऐसा करिश्मा देखने को मिल रहा है, जो लोगों को हैरत में डाल रहा है. यहां 3 सींग और 3 आंखों वाला नंदी लोगों के आकर्षण और आस्था का केंद्र बना हुआ है. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ भोलेनाथ का आशीर्वाद. लोग इस नंदी को भगवान भोलेनाथ का नंदी मानकर पूजा करते हैं और उसके खाने-पीने का खास ख्याल रखते हैं.

3 सींग और 3 आंखों वाला नंदी


बिजावर के तीर्थधाम जटाशंकर में लोग दूर-दूर से नंदी बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. लोगों का मानना है कि नंदी महाराज को दिन में एक बार भगवान शिव के दर्शन जरूर होते हैं, जिसके लिए नंदी महाराज जंगलों में चले जाते हैं और दर्शन कर अपने तय समय में अपने तयशुदा स्थान पर वापस लौट आते हैं. नंदी बाबा के साथ हर वक्त एक सेवादार मौजूद रहता है, जो उनके खाने-पीने एवं उनकी साफ सफाई का ध्यान रखता है.


भक्तों के अनुसार नंदी बाबा कुम्भ स्नान करने भी जाते हैं. पिछले कुम्भ स्नान में उज्जैन में भारी उत्सुकता से लोगों ने नंदी बाबा के दर्शन किये और फोटो खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गई. नंदी बाबा के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ जाती है और उनकी सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाता है.

Intro:स्पेशल ---
बिजावर म.प्र -
क्या है तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी की कहानी,
कुदरत का करिश्मा या भगवान भोले नाथ का चमत्कार--
अद्दभुत है नंदी के किस्से -

यूँ तो संसार मे भगवान शिव के और कुदरत ने समय-समय-पर अपने करिश्मे दिखाय है जिससे आम-जन के साथ-साथ बैज्ञनिक भी हैरान हो जाते है
ऐसा ही एक करिश्मा बिजावर के जटाशंकर धाम में देखने को मिलता है
छतरपुर जिले से 51 किलोमीटर,और बिजावर तहसील से 15 किलोमीटर पर स्थित जटाशंकर धाम जहाँ पहुंचने पर आपको तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी के दर्शन होते है जिसे भक्त श्रद्धा से नंदी नाम से पुकारते है
इसे भगवान जटाशंकर धाम का चमत्कार समझे या कुदरत का करिश्मा-
Body:
यहां तीन सींग और तीन आंख वाले बैल को लोग पौराणिक कथाओं की मान्यता के अनुसार भगवान भोले नाथ के प्रथम परम भक्त नंदी मानते है जिन पर भोलेनाथ की विशेष कृपा है जिनके दर्शन मात्र से लोगो के पाप धुल जाते है और भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है
नंदी के सींगों का आकार भगवान शिव के त्रिशूल के जैसे है
बिजावर के तीर्थधाम जटाशंकर में लोग दूर-दूर से नंदी बाबा के दर्शन के लिए आते है लोगो का मानना है कि नंदी महाराज को दिन में एक बार भगवान शिव के दर्शन जरूर होते है जिसके लिए नंदी महाराज जंगलो में चले जाते है और दर्शन कर अपने तय समय मे अपने तयसुधा स्थान पर बापिस लौट आते है नंदी बाबा के साथ हर दम एक सेवादार मौजूद रहता है,जो नंदी बाबा के खाने-पीने एवं उनकी साफ सफाई का ध्यान रखता है
Conclusion:
भक्तो के अनुसार नंदी बाबा कुम्भ स्नान करने भी जाते है पिछले कुम्भ स्नान में , उज्जैन में भारी उत्सुकता से लोगो ने दर्शन किये और फोटू खिंचवाई जो सोशल मीडिया पर तेजी बायरल हुई,नंदी बाबा के दर्शन के लिए जहाँ लोगो की दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ जाती है और उनकी सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा गार्ड भी लगाया जाता है,

बाईट-1- अरविंद अग्रवाल ( अध्यक्ष लोकन्यास श्रीजटाशंकर धाम)

mp_chr_chamatkari bail_bite-1_visu-6_mpc 10030,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.