दमोह। बांदकपुर में स्थित श्री जागेश्वरनाथ धाम हजारों सालों से लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. विभिन्न मौकों के साथ-साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां लोगों का तांता लगा रहता है. इस बार भी महाशिवरात्रि पर सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.
महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी स्वयंभू शिवलिंग जागेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालु आस्था में डूबे हुए हैं. शिवरात्रि के दिन जहां मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है, तो वहीं विशेष रूप से नर्मदा का जल लाकर भगवान भोलेनाथ को अर्पण करने के लिए हजारों कांवड़िए बांदकपुर पहुंच रहे हैं. नर्मदा का जल अर्पण करने वाले कांवड़िए हर साल यहां आस्था की डुबकी लगाने आते हैं.
मान्यता के मुताबिक यह शिवलिंग करीब 300 साल पहले प्रकट हुआ था. तब से लेकर अब तक भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग लगातार आकार में बढ़ रहा है और यही कारण है कि स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन करने हजारों की संख्या में भक्तों का यहां पर आना-जाना लगा रहता है. सोमवार को महाशिवरात्रि होने के चलते सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों ने भोले को जल अर्पण किया. इससे पहले भगवान जागेश्वरनाथ की विधि-विधान से आरती की गई. महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. इसके बाद आम भक्तों के लिए भगवान का दरबार खोल दिया गया.