जबलपुर। मध्यप्रदेश के पेंशनरों को 4% बढ़े हुए डीए ना मिलने की संभावनाओं पर वित्त मंत्री तरुण भनोट ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश के पेंशनरों को भी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जरुर मिलेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही इसे स्वीकृति दे दी थी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता को लेकर आचार संहिता का हवाला देना गलत है. वित्त मंत्री ने कहा कि फिर भी अगर कोई दिक्कत होगी तो खुद चुनाव आयोग से इस सिलसिले में बात करेंगे.
पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते को देने के लिए राज्य पुनर्गठन आयोग के नियमों के तहत छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश को अपनी सहमति देनी होती है.वित्त मंत्री के मुताबिक छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलने लगा है.ऐसे में मध्यप्रदेश के भी पेंशनरों को महंगाई भत्ता मिलेगा.