इंदौर। जूनी थाना क्षेत्र स्थित लोहा मंडी में बदमाशों ने एक व्यापारी की कार से 27 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा लिए. शातिर बदमाशों ने पहले व्यापारी का ध्यान भटकाने के लिये मामूली विवाद किया और फिर कार में रखे 27 लाख रुपये से भरे बैग को लेकर फरार हो गये. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक इस घटना में 4 लोग शामिल थे. बयान के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये वारदात लोहा मंडी की है, जहां सरिया व्यापारी की कार में रखे 27 लाख रुपए से भरे बैग को 4 बदमाश लेकर भाग निकले. घटना को अंजाम देने के लिये बदमाशों ने पहले कार के पहियों की हवा निकाली और झूठे झगड़े का नाटक रचकर व्यापारी का ध्यान भटकाया और बैग पर हाथ साफ कर भाग निकले. घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सरिए का कारोबार संचालित करने वाले अमरजीत सिंह रोज की तरह अपने बेटे सिमरन के साथ अपने घर विजय नगर जा रहे थे. तभी ऑफिस के बाहर कार के पहिये की हवा निकलने पर ड्राइवर पहिया बदल रहा था. इस दौरान चार बदमाश कार के पास पहुंचकर अमरजीत से झगड़ा करने लगे और इतने में बाकी बदमाशों ने पीछे से बैग को उड़ा लिया और भाग निकले.
घटना की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी को भी मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, लेकिन अधिकारी भी ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.