मण्डला। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए श्रम विभाग ने श्रमिकों को दोपहर में राहत देने का निर्णय लिया है. श्रम विभाग ने ठेकेदारों और निर्माण एजेंसी सहित निर्माताओं को श्रमिकों से 12 बजे से 3 बजे तक काम न करवाने की आदेश दिया है.
मण्डला जिले में पारा इन दिनों 44.4 डिग्री पहुंच चुका है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए श्रम विभाग के द्वारा मजदूरों, श्रमिकों और कामगारों को लू से बचाव के लिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक उद्योगों, कारखानों, भवन निर्माण और खेत-खलिहान में काम करने से रोक लगा दी गई है. श्रम विभाग का कहना है कि ऐसे काम जो बाहर खुले में हो रहें हो या फिर जहां गर्मी ज्यादा हो, ऐसी जगहों पर मजदूरों से 12 बजे से 3 बजे तक काम नहीं लिया जाए और उन्हें इस अवधि का पूरा भुगतान भी किया जाए.