जबलपुर। नगर निगम विधि विभाग में इन दिनों कुछ गोलमाल चल रहा है. जिसके चलते हाईकोर्ट में एक केस भी चलाया जा रहा है. इसी बीच नगर निगम की विधि विभाग ने पेपर में एक विज्ञापन जारी किया. जिसमें लिखा था कि नगर निगम की कोर्ट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण फाइल हाईकोर्ट के पास कहीं गिर गई हैं. यदि किसी को मिले तो कृपया इन फाइलों को विभाग को वापस कर दें. इसके लिए नगर निगम फाइल वापस करने वाले को इनाम भी देगा.
नगर निगम के विधि अधिकारी अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ही मोनू सोनकर नाम का एक लड़का उनके घर गुमी हुई फाइल देकर चला गया. उन्होंने कहा कि जो फाइलें गुम हुई थीं, वह कोई बहुत महत्वपूर्ण फाइलें नहीं थी बल्कि उन्हें दोबारा कोर्ट फाइल के जरिए रिस्टोर किया जा सकता था. लेकिन उन्होंने सोचा कि ओरिजिनल फाइल ही वापस मिल जाए तो ठीक होगा, इसलिए पेपर में विज्ञापन दे दिया.
लोगों का शक इस बात पर है कि नगर निगम पर घोटाले से जुड़े कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं. एक संभावना यह भी है कि जानबूझकर फाइल गुमा दी जाए ताकि सबूत ही मिट जाए. लेकिन अनिल मिश्रा ने गुमी हुई फाइल दिखाई, उससे फिलहाल मामला शांत हो गया है. ये भी कहा जा रहा है कि विधि अधिकारी अनिल मिश्रा जिस गाड़ी में चलते हैं, उस गाड़ी से फाइल नहीं गिर सकती है.