ETV Bharat / briefs

ईश्वर पर दृढ़ विश्वास का पर्व है होली, हर्षोल्लास से हुआ होलिका दहन

राजधानी भोपाल में पर्यावरण सुरक्षा के संदेश के साथ होलिका दहन किया गया तो वहीं रायसेन के युवाओं ने आतंकवाद की होलिका का दहन किया, जिसमें आतंकी मसूद अजहर के पोस्टर भी जलाए गए.

रायसेन
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 11:12 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा के संदेश के साथ होलिका दहन किया गया. रायसेन में अनोखी होली का दहन किया गया. यहां कुछ युवाओं ने आतंकवाद की होली जलाई, जिसमें आतंकी मसूद अजहर के पोस्टर भी जलाए गए.

भोपाल

रायसेन में युवाओं ने होलिका दहन के दौरान आतंकवाद के विरोध में कई नारे भी लगाए. युवाओं का कहना है कि उन्होंने शांति और सद्भावना के लिए आतंकवाद की होली जलाई थी. हमारी संस्कृति के मुताबिक होली पर हम अपने आसपास की बुराई का भी दहन करते हैं, इसलिए इस बार हमने आतंकवाद की होली जलाई है ताकि भारत में आतंकवाद रूपी बुराई हमेशा के लिए खत्म हो जाए.

वहीं राजधानी भोपाल में होली पर हिंदू उत्सव समिति एक विशाल चल समारोह भी निकालेगी. इस दौरान जुलूस के माध्यम से शांति और सद्धभावना का संदेश दिया जाएगा. बता दें कि राजधानी भोपाल में होली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है जो कि अगले 5 दिनों तक चलेगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पर्यावरण सुरक्षा के संदेश के साथ होलिका दहन किया गया. रायसेन में अनोखी होली का दहन किया गया. यहां कुछ युवाओं ने आतंकवाद की होली जलाई, जिसमें आतंकी मसूद अजहर के पोस्टर भी जलाए गए.

भोपाल

रायसेन में युवाओं ने होलिका दहन के दौरान आतंकवाद के विरोध में कई नारे भी लगाए. युवाओं का कहना है कि उन्होंने शांति और सद्भावना के लिए आतंकवाद की होली जलाई थी. हमारी संस्कृति के मुताबिक होली पर हम अपने आसपास की बुराई का भी दहन करते हैं, इसलिए इस बार हमने आतंकवाद की होली जलाई है ताकि भारत में आतंकवाद रूपी बुराई हमेशा के लिए खत्म हो जाए.

वहीं राजधानी भोपाल में होली पर हिंदू उत्सव समिति एक विशाल चल समारोह भी निकालेगी. इस दौरान जुलूस के माध्यम से शांति और सद्धभावना का संदेश दिया जाएगा. बता दें कि राजधानी भोपाल में होली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है जो कि अगले 5 दिनों तक चलेगा.

Intro:ईश्वर पर दृढ़ विश्वास का पर्व है होली , हर्षोल्लास के साथ किया गया होलिका दहन

भोपाल देर रात भद्रा काल जो समाप्त होने के साथ ही राजधानी में होलिका दहन का कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ राजधानी के हर चौक चौराहे पर छोटे और बड़े सभी ने मिलकर होलिका दहन कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और रंगो के त्यौहार की शुभकामनाएं दें इस अवसर पर छोटो ने बड़ों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया प्रेम भाईचारा व सद्भाव की प्रतीक होली पर्व में क्या बड़े क्या छोटे गुलाल लगने के बाद सभी एक समान नजर आ रहे थे राजधानी भोपाल में दो हजार से ज्यादा स्थानों पर होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया है जो देर रात तक चलता रहेगा कई चौराहों पर होलीका और भक्त प्रहलाद की प्रतिमाएं भी रखी गई थी बाद में जब होलिका का दहन होने लगा तो श्रद्धालुओं ने प्रहलाद की मूर्ति को हटा कर ही होलिका का दहन किया पंडितों के अनुसार रात 8:36 पर भद्रा काल योग था उसके बाद ही होलिका दहन किया जाना था


Body:इस बार के होलिका दहन में कई उत्सव समितियों ने पर्यावरण सुरक्षा और पेड़ों की कटाई ना करते हुए गो काष्ठ और कंडो का अधिक उपयोग किया होलिका दहन के बाद आज राजधानी में हिंदू उत्सव समिति एवं अन्य समितियों के द्वारा चल समारोह एवं जुलूस निकाले जाएंगे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सभी से पर्व उत्साह और उमंग के बीच सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है





Conclusion:होलिका दहन करने के बाद श्रद्धालुओं का कहना है कि रंगों का यह त्योहार आज से शुरू हो रहा है और अगले 5 दिनों तक कुछ इसी तरह से हर जगह अलग-अलग तरह के रंग गुलाल के रूप में बिखरे नजर आएंगे होली ही एक ऐसा त्यौहार है जहां सब एक दूसरे से गले मिलते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं इस त्योहार पर मन में रखे सभी प्रकार के गिले-शिकवे मिट जाते हैं


श्रद्धालुओं का कहना है कि इस त्योहार पर जो सबसे बड़ा मैसेज दुनिया को जाता है वह है ईश्वर पर विश्वास जिस तरह से भक्त प्रहलाद ने ईश्वर की भक्ति में तल्लीन हो कर उस पर हमेशा विश्वास किया और उसने इसी विश्वास के चलते होलिका की गोद में बैठना स्वीकार किया क्योंकि उसे अपने ईश्वर पर विश्वास है और उसका यह विश्वास सच भी साबित हुआ जब होली का तो जल गई लेकिन भक्त प्रहलाद को उसके ईश्वर ने तनिक भी आंच नहीं आने दी इसीलिए कहा जाता है कि दुनिया में हर चीज मिट सकती है लेकिन आपका विश्वास नहीं मिल सकता है यदि आपने ईश्वर पर सच्चे मन से विश्वास किया है तो आपको कभी भी कोई नुकसान नहीं हो सकता है होली का त्योहार ईश्वर पर किए गए विश्वास को दर्शाने का पर भी है वही इस त्योहार पर यह भी बताया गया है कि बुराई का हमेशा ही अंत होता है और अच्छाई हमेशा जीतती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.