ग्वालियर। शहर में एक शोरूम संचालक को उसी के कर्मचारियों ने मिलकर लाखों का चूना लगा दिया. मैनेजर और अकाउंटेंट ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर संचालक के लाखों रुपए निकाल लिए. जिसकी शिकायत संचालक ने पुलिस थाने में की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दअरसल, इंदौर जिले का निवासी नवल मुंदडा पेशे से व्यवसायी हैं और उनकी ग्वालियर पड़ाव थाना क्षेत्र में एक मॉल में टाटा आई प्लस नाम से शोरूम है. जहां पर देखरेख का काम के लिए उन्होंने हेमंत उपाध्याय को मैनेजर और स्वाति साहू को अकाउंटेंट व जीतेंद्र और अभिषेक को सेल्समैन में रखा हुआ है. मार्च महीने में लॉकडाउन व निजी काम की वजह से वह शोरूम पर ध्यान नहीं दे सके और इसका फायदा उठाते हुए मैनेजर हेमंत और अकाउंटेंट स्वाति साहू ने फर्जी दस्तावेज से 16 लाख 10 हजार 635 रुपये की चपत लगा दी.
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब वहां वापस आए और हिसाब मिलाया तो उसमें हेरफेर मिला. शंका होने पर उन्होंने अपनी फार्म के अकाउंटेंट से जांच कराई तो इस बात का खुलासा हुआ. धोखाधड़ी के मामले का पता चलते ही उन्होंने थाने में शिकायत की. वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.