होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ इटारसी के द्वारा 9 अगस्त को भगवान बलराम जयंती ग्राम गुर्रा में तथा रामपुर-गुर्रा थाने में मास्क वितरित कर मनाई गई. भारतीय किसान संघ नें 5000 मास्क बांटने का लक्ष्य लिया है, उसी तारतम्य में आज 600 मास्क का वितरण राहगीरों को किया गया तथा कोरोना से बचने हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया.
![Farmers Union distributed masks on Lord Balaram Jayanti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:12:13:1596980533_mp-hos-03janti-pkg-mpc10061_09082020185903_0908f_1596979743_865.jpg)
कोरोना काल में भगवान बलराम की जयंती सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना महामारी से जागरूक करने के साथ साथ उन्हें मास्क का वितरण किया गया. सबसे पहले किसान संघ के पदाधिकारियों ने भगवान बलराम की पूजा अर्चना की. इस दौरान रोड से गुजर रहे ग्रामीण जनों को मास्क का वितरण के साथ सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी गई.
किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया 5 हजार मास्क को वितरित किया जाना है, आज 600 लोगों को मास्क का वितरण किया, शेष मास्क का वितरण कल जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को वितरित किए जाएंगे.