ETV Bharat / briefs

होशंगाबाद: नहीं थम रहा है नरवाई में आग लगाने का सिलसिला, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी किसान खेतों में आग लगा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में 5 लोगों की आग में झुलसने से उपचार के दौरान मौत हो गई है.

author img

By

Published : Apr 14, 2019, 1:32 PM IST

नरवाई में आग

होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील के गांव भट्टी, बैगनिया, मोथिया, चिल्लई व पथरोटा सहित आसपास के क्षेत्रों के खेतों में नरवाई जलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

नरवाई में आग


दरअसल, गेहूं की नरवाई में आग लगने की यह घटना निरंतर होशंगाबाद जिले में जारी है. 1 हफ्ते पहले पांजराकला, निमसाडिया, रैसलपुर सहित सात गांव में भीषण आग की चपेट में आए पांच लोगों की आग में झुलसने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं कई लोगों का उपचार आज भी होशंगाबाद और भोपाल में जारी है.


इस घटना के बाद भी किसान और अन्य ग्रामीण इससे सबक नहीं ले रहे हैं और निरंतर गेहूं की नरवाई में आग लगाने का दौर जारी है. हालांकि होशंगाबाद कलेक्टर ने नरवाई में आग लगाने वाले कुछ ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने 3 किसानों पर यह मामला भी दर्ज किया है. इसके बावजूद भी जिले में नरवाई की आग लगाने का दौर थम नहीं रहा है.

होशंगाबाद। जिले की इटारसी तहसील के गांव भट्टी, बैगनिया, मोथिया, चिल्लई व पथरोटा सहित आसपास के क्षेत्रों के खेतों में नरवाई जलाने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

नरवाई में आग


दरअसल, गेहूं की नरवाई में आग लगने की यह घटना निरंतर होशंगाबाद जिले में जारी है. 1 हफ्ते पहले पांजराकला, निमसाडिया, रैसलपुर सहित सात गांव में भीषण आग की चपेट में आए पांच लोगों की आग में झुलसने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं कई लोगों का उपचार आज भी होशंगाबाद और भोपाल में जारी है.


इस घटना के बाद भी किसान और अन्य ग्रामीण इससे सबक नहीं ले रहे हैं और निरंतर गेहूं की नरवाई में आग लगाने का दौर जारी है. हालांकि होशंगाबाद कलेक्टर ने नरवाई में आग लगाने वाले कुछ ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने 3 किसानों पर यह मामला भी दर्ज किया है. इसके बावजूद भी जिले में नरवाई की आग लगाने का दौर थम नहीं रहा है.

Intro:नहीं थम रहा है नरवाई में आग लगाने का दौर
होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के गांव भट्टी, बैगनिया, मोथिया, चिल्लई व पथरोटा सहित आसपास में आज दोपहर में गेहूं की नरवाई के खेतों में आग लग गई और देखते ही देखते आग आसपास के कई एकड़ मैं फैल गई। आग की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड व ग्रामीणों ने मिलकर आग को जैसे तैसे बुझाया।Body:उल्लेखनीय है कि गेहूं की नरवाई में आग लगाने की यह घटना निरंतर होशंगाबाद जिले में जारी है। 1 हफ्ते पूर्व पांजराकला, निमसाडिया, रैसलपुर सहित सात गांव में भीषण आग की चपेट में आए पांच लोगों की आग में झुलसने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं कई लोगों का उपचार आज भी होशंगाबाद और भोपाल में जारी है। इस घटना के बाद भी किसान और अन्य ग्रामीण इससे सबक नहीं ले रहे हैं और निरंतर गेहूं की नरवाई में आग लगाने का दौर जारी है। हालांकि होशंगाबाद कलेक्टर ने नरवाई में आग लगाने वाले कुछ ग्रामीणों पर एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अभी तक प्रशासन ने 3 किसानों पर यह मामला भी दर्ज किया है। इसके बावजूद भी जिले में नरवाई की आग लगाने का दौर थम नहीं रहा है।Conclusion:आग से 1 हफ्ते पूर्व हो चुका है बड़ा नुकसान
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी किसान खेतों में लगा रहे आग

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.