हरदा । जिले के किसान कलेक्टर के निर्देश के खिलाफ जाकर अपने खेतों में नरवाई जला रहे है. जिससे आसपास के किसानों के खेतों में रखी फसल बर्बाद होने की खबर आई है. जबकि कलेक्टर ने निर्देश जारी किये थे, कि कोई भी किसान अपने खेतों में नरवाई नहीं जलाएंगा.कलेक्टर ने किसानों से अपने खेतों में नरवाई नहीं जलाए जाने को लेकर अपील की थी. इसके लिए प्रशसान ने प्रसार प्रचार भी किया था. लेकिन किसानों ने खेतों को साफ करने के लिए नरबाई में आग लगा दी. इससे कई किसानों के खेतों को निकसान पहुंचा है. जिसमें जिले के रेलवा, सोनखेड़ी, छोटी हरदा सहित अन्य जगहों पर नरवाई जलाने से किसानों की फ़सल जलने के मामले सामने आए है.
मामले में खिरकिया तहसीलदार का कहना है कि किसानों ने कलेक्टर के निर्देश को ना मानते हुए नरबाई जलाई है. जिन किसानों निर्देशों का पालन नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.