ETV Bharat / briefs

हरदा: कलेक्टर के आदेश को किसानों ने दिखाया ठेंगा, रोक लगाए जाने के बावजूद जलाई नरवाई - collector

हरदा के किसानों ने कलेक्टर के निर्देश के खिलाफ जाकर अपने खेतों में नरवाई जला रहे है. जिससे आसपास के किसानों के खेतों में रखी फसल बर्बाद होने की खबर आई है.

हरदा
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:56 PM IST

हरदा । जिले के किसान कलेक्टर के निर्देश के खिलाफ जाकर अपने खेतों में नरवाई जला रहे है. जिससे आसपास के किसानों के खेतों में रखी फसल बर्बाद होने की खबर आई है. जबकि कलेक्टर ने निर्देश जारी किये थे, कि कोई भी किसान अपने खेतों में नरवाई नहीं जलाएंगा.कलेक्टर ने किसानों से अपने खेतों में नरवाई नहीं जलाए जाने को लेकर अपील की थी. इसके लिए प्रशसान ने प्रसार प्रचार भी किया था. लेकिन किसानों ने खेतों को साफ करने के लिए नरबाई में आग लगा दी. इससे कई किसानों के खेतों को निकसान पहुंचा है. जिसमें जिले के रेलवा, सोनखेड़ी, छोटी हरदा सहित अन्य जगहों पर नरवाई जलाने से किसानों की फ़सल जलने के मामले सामने आए है.

हरदा

मामले में खिरकिया तहसीलदार का कहना है कि किसानों ने कलेक्टर के निर्देश को ना मानते हुए नरबाई जलाई है. जिन किसानों निर्देशों का पालन नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

हरदा । जिले के किसान कलेक्टर के निर्देश के खिलाफ जाकर अपने खेतों में नरवाई जला रहे है. जिससे आसपास के किसानों के खेतों में रखी फसल बर्बाद होने की खबर आई है. जबकि कलेक्टर ने निर्देश जारी किये थे, कि कोई भी किसान अपने खेतों में नरवाई नहीं जलाएंगा.कलेक्टर ने किसानों से अपने खेतों में नरवाई नहीं जलाए जाने को लेकर अपील की थी. इसके लिए प्रशसान ने प्रसार प्रचार भी किया था. लेकिन किसानों ने खेतों को साफ करने के लिए नरबाई में आग लगा दी. इससे कई किसानों के खेतों को निकसान पहुंचा है. जिसमें जिले के रेलवा, सोनखेड़ी, छोटी हरदा सहित अन्य जगहों पर नरवाई जलाने से किसानों की फ़सल जलने के मामले सामने आए है.

हरदा

मामले में खिरकिया तहसीलदार का कहना है कि किसानों ने कलेक्टर के निर्देश को ना मानते हुए नरबाई जलाई है. जिन किसानों निर्देशों का पालन नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Intro:हरदा जिले में हर साल की तरह इस साल भी रवि सीजन की कटाई के पूर्व कलेक्टर एस विश्वनाथन ने खेतों की नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।जिले में अलग अलग कारणों से आग लगने की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी गेंहू की फसल जलने से भारी नुकसान होता है।वही जमीन की उर्वरा शक्ति पर भी असर पड़ता है।वाबजूद इसके किसानों के द्वारा अपने खेतों में गेहूं चने की फसल की कटाई के बाद खेतों की सफाई करने के लिए आग लगा दी जाती है।जिसमें हर साल आग की चपेट में आने से मवेशियों सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो जाते हैं।नरबाई में लगी आग पर काबू पाने में प्रशासन और स्थानीय लोगों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है।


Body:कलेक्टर एस विश्वनाथन ने किसानों से अपने खेतों में नरवाई नही जलाए जाने को लेकर अपील की थी।वही किसी खेत में नरबाई में आग लगी होने पर डायल 100 को सूचना देने की भी अपील की गई थी।लेकिन किसानों के द्वारा बिना लागत के खेतों की सफाई करने के लिए नरबाई में आग लगा दी जाती है।जिससे अन्य किसानों को नुकसान पहुंचा है।आज भी खिरकिया तहसील के ग्राम मुहलकला के पास एक खेत की नरवाई में आग लग गई थी।जिसके चलते पास के एक किसान के खेत मे खड़ी फसल को बचाने के लिए ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।वही हरदा के रेलवा, सोनखेड़ी,छोटी हरदा सहित अन्य जगहों पर भी आग लगने की वजह से किसानों की खड़ी फ़सल जल गई थी।


Conclusion:इस मामले को लेकर खिरकिया तहसील विंकि सिंहमारे का कहना है कि हमारे द्वारा कलेक्टर साहब के नरबाई में आग नही लगाने के आदेश मिलते के साथ ही गांव में मुनादी कराकर किसानों को सूचित कर दिया गया था।लेकिन किसानों के द्वारा फिर भी नरबाई में आग लगाई जा रही हैं।हमारे द्वारा अब तक आठ से दस किसानों के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर एफआईआर कार्यवाही की जा रही है।पटवारियों से रिपोर्ट मिलने के साथ ही सभी मामलों पर कार्यवाही की जाएगी।
बाइट 1- विंकि सिंहमारे
तहसीलदार, खिरकिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.