मुरैना। साहब! ढाई साल पहले बिजली कंपनी के अधिकारियों ने गांव में अटल ज्योति योजना के अंतर्गत कागजों में बत्ती जला दी थी, लेकिन रोशनी आज तक नहीं हुई, जबकि अंधेरा होने के बावजूद ग्रामीणों को हर महीने बिजली खपत के मनमाने बिजली बिल थमाए जा रहे हैं, जबकि हकीकत ये है कि हमारे गांव में अभी तक बिजली सप्लाई शुरु ही नहीं हो सकी है.
मंगलवार को इस तरह की शिकायत लेकर कुशमानी गांव के ग्रामीण बिजली कंपनी के सहायक यंत्री विजयपुर कार्यालय पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बताया कि उनका जिला मुरैना है, लेकिन उनके गांव को गसवानी फीडर के सहसराम सब स्टेशन से जोड़ा गया है, जोकि पिछले ढाई साल से कागजों में ही चालू है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को आधुनिक युग में भी रात के समय लालटेन के प्रकाश में रात गुजारनी पड़ रही है, जिससे बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय होता जा रहा है.
इस मामले की शिकायत ग्रामीण कई दफा बिजली कंपनी के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन न तो उनके बिजली बिलों पर रोक लगाई गई और न ही उनके गांव में बिजली सप्लाई शुरु कराई जा सकी है, जिससे परेशान ग्रामीण शासन-प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि उनका गांव जौरा विधानसभा क्षेत्र में आता है, जिसमें हाल ही में उपचुनाव भी होना है, अगर जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो गांव के 550 मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेंगे.