भोपाल। राइट टू एजुकेशन के तहत निःशुल्क ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों का एडमिशन शुरू हुआ. सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने राजधानी के सुभाष चंद्र बोस मॉडल स्कूल पहुंचकर नि:शुल्क ऑनलाइन लॉटरी की शुरुआत की.
शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत गरीब तबकों के बच्चों के लिए पूरे प्रदेश में हर वार्ड के प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट रिडर्व रहता है. कानून के अनुसार गरीब विद्यार्थियों के अभिभावकों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से अपनी पसंद के स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करना होता है. इस साल लगभग 2 लाख 35 हजार बच्चों ने ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन किए हैं. इनमें से 1 लाख 26 हजार बालक और 1 लाख 9 हजार बालिकाओं ने आवेदन किया है.