ETV Bharat / briefs

कंपनी वसूल रही मनमानी रॉयल्टी, रेत डंपर चालक संघ ने सीएम के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन - नरसिंहपुर न्यूज

रेत खनन का ठेका लेने वाली कंपनी इन दिनों मनमानी करते हुए मनचाही रॉयल्टी बसूल कर रहे हैं, इसके खिलाफ डंपर संचालक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Sand Dumper Driver Association submitted SD memorandum
रेत डंपर चालक संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 8:26 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में ठेकेदार धनलक्ष्मी कंपनी शासन द्वारा निर्धारित रॉयल्टी से 4 गुना अधिक कीमत पर रेत भरी जा रही है. शासन की रॉयल्टी जिस पर ठेका हुआ है, वह 333 रूपए घन मीटर है. लेकिन रेत 1500 रूपए घन मीटर भरी जा रही है. 1500 रूपए घन मीटर रॉयल्टी और किराए के साथ एक गाड़ी की कीमत 50 हजार हो जाती है. इसके खिलाफ डंपर संचालक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Sand Dumper Driver Association submitted SD memorandum
रेत डंपर चालक संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि रेत खदान से सभी वाहन ओवरलोड भरे जा रहे हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और सभी गाड़ियों ओवरलोड भरी जा रही हैं. डंपर संचालकों ने मांग की है कि ठेकेदार को कंपनी वाली लेवल गाड़ी भरने हेतु आदेशित किया जाए, साथ ही सभी वाहनों का एक्सटेंशन रीप हटवाया जाए.

जिले में कलेक्टर के आदेश हैं कि शाम 7 बजे के बाद परिवहन बंद है, इसको लेकर मांग की गई की इसको आवश्यक सेवा में लाते हुए 24 घंटे परिवहन की परमिशन प्रदान की जाए. डंपर संचालक संघ सागर ने समस्या का जल्द निपटारा न होने पर अपने वाहन कलेक्टर कार्यालय में खड़े करने की चेतावनी दी है.

नरसिंहपुर। जिले में ठेकेदार धनलक्ष्मी कंपनी शासन द्वारा निर्धारित रॉयल्टी से 4 गुना अधिक कीमत पर रेत भरी जा रही है. शासन की रॉयल्टी जिस पर ठेका हुआ है, वह 333 रूपए घन मीटर है. लेकिन रेत 1500 रूपए घन मीटर भरी जा रही है. 1500 रूपए घन मीटर रॉयल्टी और किराए के साथ एक गाड़ी की कीमत 50 हजार हो जाती है. इसके खिलाफ डंपर संचालक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Sand Dumper Driver Association submitted SD memorandum
रेत डंपर चालक संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि रेत खदान से सभी वाहन ओवरलोड भरे जा रहे हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और सभी गाड़ियों ओवरलोड भरी जा रही हैं. डंपर संचालकों ने मांग की है कि ठेकेदार को कंपनी वाली लेवल गाड़ी भरने हेतु आदेशित किया जाए, साथ ही सभी वाहनों का एक्सटेंशन रीप हटवाया जाए.

जिले में कलेक्टर के आदेश हैं कि शाम 7 बजे के बाद परिवहन बंद है, इसको लेकर मांग की गई की इसको आवश्यक सेवा में लाते हुए 24 घंटे परिवहन की परमिशन प्रदान की जाए. डंपर संचालक संघ सागर ने समस्या का जल्द निपटारा न होने पर अपने वाहन कलेक्टर कार्यालय में खड़े करने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.