आगर मालवा। जिला अस्पताल में चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को भी ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर के साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की. वहीं बचाव में आए एक सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की गई.
इस घटनाक्रम से नाराज सभी चिकित्सकों के साथ-साथ पूरे अस्पताल के स्टाफ ने भी काम बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए. वहीं मारपीट करने वाले आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने ओपीडी कक्ष में बंद दिया. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक सक्सेना अपने कक्ष में बैठकर मरीजों को देख रहे थे. उसी दौरान वहां कुछ लोग आए और चिकित्सक के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मी कैलाश सोलंकी बीचबचाव करने आया, तो लोगों ने उसे भी पीट दिया. जिसके बाद अन्य सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और चिकित्सक का बचाव किया.
जिला अस्पताल का पूरा स्टाफ घटना के विरोध में अस्पताल परिसर के बाहर धरने पर बैठा रहा. चिकित्सकों के काम बंद करने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच फिलहाल जारी है.