ETV Bharat / briefs

धार: बीएलओ अधिकारी की चुनावी ड्यूटी के दौरान मौत - death during electorial duty

बीएलओ अधिकारी गारू सिंह की चुनावी ड्यूटी के दौरान ह्रदय घात की वजह मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

बीएलओ अधिकारी की हुई मौत
author img

By

Published : May 19, 2019, 2:58 PM IST

धार। लोकसभा चुनाव के आखिर चरण के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कुक्षी विधानसभा के डही विकासखंड से चौका देने वाली खबर सामने आई है. डही विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक 170 पर बीएलओ अधिकारी गारू सिंह चौगड़ की मौत हो गई.

death of BLO officer
बीएलओ अधिकारी की हुई मौत

बीएलओ अधिकारी गारू सिंह की चुनावी ड्यूटी के दौरान ह्रदय घात की वजह मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक गारू सिंह धार के प्राथमिक विद्यालय पूजारापुरा में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है.

धार। लोकसभा चुनाव के आखिर चरण के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कुक्षी विधानसभा के डही विकासखंड से चौका देने वाली खबर सामने आई है. डही विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक 170 पर बीएलओ अधिकारी गारू सिंह चौगड़ की मौत हो गई.

death of BLO officer
बीएलओ अधिकारी की हुई मौत

बीएलओ अधिकारी गारू सिंह की चुनावी ड्यूटी के दौरान ह्रदय घात की वजह मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मृतक गारू सिंह धार के प्राथमिक विद्यालय पूजारापुरा में सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है.

Intro:Body:

BODY 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.