भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण अभी भी तेजी से बढ़ रहा है और इसकी चपेट में लगातार लोग आते जा रहे हैं, जिसकी वजह से प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, पिछले 2 सप्ताह के दौरान राजधानी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 बार से ज्यादा 300 का आंकड़ा पार कर चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी शहर के लोगों की लापरवाही से संक्रमण लगातार विस्तार कर रहा है.
कोरोना नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक बताया गया है कि शनिवार को प्राप्त कुल सैंपल संख्या 2 हजार 308 रही है. वहीं अभी तक प्राप्त कुल सैंपल की संख्या 2,73,489 हो गई है. रविवार को कोरोना के 195 नए मामले सामने आए, जिससे अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,374 हो गई है. जबकि 273 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया. जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 15,811 हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 403 है. वहीं जिले में अब 2,160 एक्टिव मामले हैं.
हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में इलाज करा रहे जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के द्वारा ट्वीट करते हुए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) की व्यवस्थाओं की तारीफ की गई है. उन्होंने लिखा कि वह और उनकी पत्नी हमीदिया अस्पताल में पिछले 5 दिनों से भर्ती हैं. निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा होने के बावजूद उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना बेहतर समझा है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यहां के डॉक्टरों की टीम और सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ हैं, वहीं शिव शेखर शुक्ला की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई है और उन्हें आज अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है.