ETV Bharat / briefs

कचरा कांड: लापरवाही बरतने पर ठेकेदार हुआ ब्लैक लिस्ट, जांच समिति की रिपोर्ट पर परिषद ने लिया फैसला - Contractor black listed

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में कचरा कांड को लेकर नगर परिषद की बैठक में काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद कचरा परिवहन में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार पर को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.

contracto  Black listed in garbage case
नगर पालिका की बैठक
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:11 AM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका में सोमवार को परिषद की बैठक काफी हंगामेदार हुई. कचरा परिवहन में हुई गड़बड़ी को लेकर समिति ने ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट करने की मांग की. जिसमें सभी पार्षदों की सहमति के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने इस प्रस्ताव पर अंतिम मोहर लगा दी गई.

contracto  Black listed in garbage case
नगर पालिका परिषद की बैठक

जांच समिति के सतीश बॉम्बल, किशोर धोटे, नरेंद्र ठाकुर ने बैठक के दौरान सवाल खड़े किए. समिति की टीम का कहना था कि बिना सत्यापन के ठेकेदार को 8 लाख रुपए की राशि नगर पालिका से कैसे जारी हुई.

बैठक में कचरा कांड की सच्चाई 30 पार्षदों के सामने लाने में जांच समिति के सतीश बॉम्बल , नरेंद्र ठाकुर , किशोर धोटे , मदन भांगे , पिंटू कोल्हे , बंटी आसतकर , की महत्पूर्ण भूमिका रही है. इनकी रिपोर्ट पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने कचरा कांड की जांच रिपोर्ट पर अंतिम मोहर लगा दी.

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका में सोमवार को परिषद की बैठक काफी हंगामेदार हुई. कचरा परिवहन में हुई गड़बड़ी को लेकर समिति ने ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट करने की मांग की. जिसमें सभी पार्षदों की सहमति के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने इस प्रस्ताव पर अंतिम मोहर लगा दी गई.

contracto  Black listed in garbage case
नगर पालिका परिषद की बैठक

जांच समिति के सतीश बॉम्बल, किशोर धोटे, नरेंद्र ठाकुर ने बैठक के दौरान सवाल खड़े किए. समिति की टीम का कहना था कि बिना सत्यापन के ठेकेदार को 8 लाख रुपए की राशि नगर पालिका से कैसे जारी हुई.

बैठक में कचरा कांड की सच्चाई 30 पार्षदों के सामने लाने में जांच समिति के सतीश बॉम्बल , नरेंद्र ठाकुर , किशोर धोटे , मदन भांगे , पिंटू कोल्हे , बंटी आसतकर , की महत्पूर्ण भूमिका रही है. इनकी रिपोर्ट पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने कचरा कांड की जांच रिपोर्ट पर अंतिम मोहर लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.