ETV Bharat / briefs

कांग्रेसियों ने घर के बाहर जलाई बढ़े हुए बिजली बिलों की होली, जताया विरोध

देवास जिले में भारी भरकम बिल नहीं भरने पर लोगों की लाइन काट दी गई है, जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में बढ़े हुए बिजली बिलों का होली जलाकर प्रदर्शन किया.

Congress workers burnt Holi for increased electricity bills
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाई बढ़े हुए बिजली बिलों की होली
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:10 PM IST

देवास। कोरोना संक्रमण के चलते एक जगह पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने पर रोक है, जिसके चलते शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर बिजली बिलों की होली जलाकर मनमानी बढोतरी का विरोध किया. बिल नहीं चुका पाने पर बिजली विभाग ने कई लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया है, एक ओर पूरा शहर कोरोना संकट से जूझ रहा है, दूसरी तरफ बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लॉकडाउन के समय जनता को राहत देने के लिए विद्युत मंडल को विद्युत संबंधी बदलाव करने की जानकारी मीडिया के माध्यम से दी थी, जिसमें बताया था कि जिन लोगों के बिजली बिल व रीडिंग बढ़कर आ रही है. उनमें तत्काल संशोधित किया जाए. लेकिन शहर में ऐसा नहीं किया गया. राजानी ने कहा कि शहर में कोरोना संकट के काल में विद्युत मंडल जनता के लिए संकट बनकर उभरा है, रोजगार के अवसर पूरी तरह खत्म हो गए हैं और सबसे गरीब वर्ग के व्यक्ति जोकि ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी करते हैं.

वर्तमान में लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं. अब उनके पास घर का खर्च चलाने तक के भी पैसे नहीं है. ऐसे में वे भारी भरकम बिल भरने में असमर्थ हैं. बिल नहीं भरने पर विद्युत मंडल के कर्मचारी लोगों के घरों के कनेक्शन काट रहे हैं और संकट की घड़ी में प्रताड़ित कर रहे हैं. इन पीड़ित शहरवासियों की कोई भी सुध ले रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा शहर के लोगों की सुध ले और विद्युत मंडल को निर्देशित करे कि वर्तमान में बिजली बिल जमा नहीं होने पर लाइट नहीं काटी जाएगी.

देवास। कोरोना संक्रमण के चलते एक जगह पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने पर रोक है, जिसके चलते शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर बिजली बिलों की होली जलाकर मनमानी बढोतरी का विरोध किया. बिल नहीं चुका पाने पर बिजली विभाग ने कई लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया है, एक ओर पूरा शहर कोरोना संकट से जूझ रहा है, दूसरी तरफ बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लॉकडाउन के समय जनता को राहत देने के लिए विद्युत मंडल को विद्युत संबंधी बदलाव करने की जानकारी मीडिया के माध्यम से दी थी, जिसमें बताया था कि जिन लोगों के बिजली बिल व रीडिंग बढ़कर आ रही है. उनमें तत्काल संशोधित किया जाए. लेकिन शहर में ऐसा नहीं किया गया. राजानी ने कहा कि शहर में कोरोना संकट के काल में विद्युत मंडल जनता के लिए संकट बनकर उभरा है, रोजगार के अवसर पूरी तरह खत्म हो गए हैं और सबसे गरीब वर्ग के व्यक्ति जोकि ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी करते हैं.

वर्तमान में लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं. अब उनके पास घर का खर्च चलाने तक के भी पैसे नहीं है. ऐसे में वे भारी भरकम बिल भरने में असमर्थ हैं. बिल नहीं भरने पर विद्युत मंडल के कर्मचारी लोगों के घरों के कनेक्शन काट रहे हैं और संकट की घड़ी में प्रताड़ित कर रहे हैं. इन पीड़ित शहरवासियों की कोई भी सुध ले रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा शहर के लोगों की सुध ले और विद्युत मंडल को निर्देशित करे कि वर्तमान में बिजली बिल जमा नहीं होने पर लाइट नहीं काटी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.